कोरोना काल में नागरिकों की पहली पंसद बना आवला
बाजारों में विटामिन सी युक्त शक्तिवर्धक फलों की मांग बढी
अमरावती/दि.१२ – कोरोना महामारी को लेकर नागरिक सर्तक हो गए है. इस महामारी मेें रोग प्रतिकार शक्ति बढाने हेतु विटामिन सी युक्त पौष्टीक फलों का सेवन नागरिकों द्वारा नियमित किया जा रहा है. जिसमें आवला में रोग प्रतिकार शक्ति ज्यादा होती है और यह फल विटामिन सी से भरपुर है. जिसे नागरिक पंसद कर रहे है.
खुद्रा बाजारों में ५० से ६० रुपए किलो आवले की बिक्री की जा रही है. जिसे ग्राहक खरीदी करना पंसद कर रहे है. हर साल अगस्त के अंत में आंवला बाजारो में आना शुरु हो जाता है. इस साल आंवला फसल भी अच्छी है. परिसर में आंवला का उत्पादन भी बढा है. यह औषधियों के लिए कारगर है. आंवले से कैंडी, आवला सुपारी, जूस तथा अचार व मुरब्बा भी बनाया जाता है. जो की स्वास्थ्य वर्धक है. इन दिनों विटामिन सी युक्त फलों की मांग बडे प्रमाण में की जारही है. आवला में सबसे ज्यादा विटामिन सी और लोहे का प्रमाण है और यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. तथा शरीर की अतिरिक्त चर्बी को भी कम करता है. संपूर्ण जिले भर के बाजारों में इन दिनों आवला की मांग बढ रही है.
स्वास्थ्य वर्धक है आवला
आयुर्वेद में उपचार के लिए आवला कारगर है. ऐसा बरसो पहले सिद्ध हुआ था. आयुर्वेद में इसका महत्वपूर्ण स्थान है. यह पाचन के लिए भी लाभकारी है. इसके सेवन से भूख भी लगती है, विटामिन सी इसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो की लाभकारी है और यह सहज उपलब्ध हो जाता है.
आवला की आवक बढी
मेलघाट क्षेत्र के आवला फल की इन दिनों मांग बढी है. पोषक वातावरण के कारण फसल अच्छी होने की वजह से आवक भी बढी है. कोरोना महामारी के चलते नागरिक इसे पंसद कर रहे है. आवला विटामिन सी से भरपुर है व पौष्टीक भी है. इस साल आवले का उत्पादन बढा है और फसल भी अच्छी है.
– सुरेश दांडगे, फल विक्रेता