पोदार स्कूल के अमोघ भूतड़ा को मिला बाल वैज्ञानिक पुरस्कार
मुंबई में आयोजित स्पर्धा में प्राप्त की सफलता

अमरावती /दि.1– सुपरिचित शैक्षणिक संस्थान पोदार इंटरनेशनल स्कूलं बडनेरा रोड, अमरावती 2 के नित्य उपक्रमों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास करने हेतु अपनी कटिबद्धता का निर्वहन करने हेतु संभाग में सुप्रसिद्ध है. फलस्वरूप विद्यालय के छात्र संभाग तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं.
इसी परिपेक्ष्य में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, बडनेरा रोड अमरावती 2 कक्षा छठवीं के छात्र मास्टर अमोघ भूतड़ा को डॉ. होमी भाभा बाल वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह प्रतियोगिता ग्रेटर मुंबई साइंस टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मुंबई में आयोजित की गई थी. जहां मास्टर अमोघ भूतड़ा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक तथा बाल वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मास्टर अमोघ भूतड़ा की इस उपलब्धि पर विद्यालय तथा परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं तथा सभी ने उसे इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है. इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय नितिन कोली ने सफलता का श्रेय पोदार इंटरनेशनल स्कूल के नवीनतम अभ्यासक्रम तथा उच्च शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों को दिया. परिणाम स्वरूप पोद्दार के छात्र विभिन्न स्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा रहे हैं. मास्टर अमोघ की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य नितिन कोली, सभी शिक्षक गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बधाई दी.