अमरावती

बेचे गये चना माल की रकम किसानों को दी जाए

तहसीलदार को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – नाफेड के पास बेचे गये चना माल की रकम अब तक किसानों के खाते में जमा नहीं हो पायी है. यह रकम जल्द से जल्द किसानों के खाते में जमा करने की मांग को लेकर आज अंजनगांव सुर्जी के तहसीलदार को किसानों की ओर से निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि बीते २५ जून को अंजनगांव सुर्जी तहसील के किसानों ने चने का माल नाफेड को बेचा था. लेकिन तब से लेकर अभी तक किसानों के चना बिक्री की रकम खाते में जमा नहीं हो पायी है. जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे है.किसानों के पास अब एक दमडी भी नहीं रहने से उनकी परेशानियां बढ़ गई है. सोयाबीन फसल पर बीमारी आ जाने से सोयाबीन फसल से भी किसानों को हाथ धोना पड़ रहा है. इसलिए किसानों की परेशानियों को समझते हुए नाफेड की ओर से शीघ्र बेचे गये चना फसल की रकम किसानों के खाते में जमा करने की मांग की गई है.निवेदन सौंपते समय किसान क्षितिज रोहणकर, शशिकांत मुकुरने, गौरव मंगले, राम रोहणकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button