अमरावतीमुख्य समाचार

किन्नरों के आम्रपाली गुट ने दी बडी धमकी

आपसी लडाई चरम पर

* पुलिस पर भी किए प्रेसवार्ता में आरोप
अमरावती/दि.11– शहर में भले ही गत जनवरी में किन्नरों का ऐतिहासिक और पहला अखिल भारतीय सम्मेलन हुआ. किंतु स्थानीय स्तर पर सोनाबाई और आम्रपाली इन दो गुटो में तकरार बनी हुई है. टकराव लगातार बढ रहा है. आज आम्रपाली गुट ने श्रमिक पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद लेकर सोनाबाई गुरु पर तरह-तरह के इल्जाम लगाए. उसी प्रकार यह भी आरोप लगाया कि, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, पुलिस भी दबाव प्रभाव में बताई जा रही है.
आम्रपाली गुट के प्रिया श्रीवास, राजकुमारी रावानी, अश्विनी गुंबलकार, शब्बो खान, सृष्टि घोष, खूशबु बारसकर, कन्नू भोसले, मंगला ठाकुर, रोहिणी कांबले, बबली चौधरी आदि प्रेसवार्ता में उपस्थित थे. इस गुट ने दावा किया कि, सोना गुरु गुट की राजकुमारी हाल ही में उनके खेमे में आ गई. तो बौखलाई सोनाबाई के गुट ने आम्रपाली के घर आकर राजकुमारी को मारापीटा और जबरन उठाकर ले गए. कुछ 40 हजार रुपए के लेन-देन का मामला भी बताया जा रहा है. इस गुट ने आरोप लगया कि बडनेरा थाने में शिकायत करने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस से आम्रपाली गट ने संरक्षण भी मांगा है. इस गुट ने मीडिया के सामने धमकी भरे लहजे में कहा कि, वह आगे कौन सा कदम उठाएगा, इसका पता अगले दो दिन बाद हो जाएगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन को संबंधितों पर कार्रवाई हेतु दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

Related Articles

Back to top button