अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती एअरपोर्ट को मिला डीजीसीए का लाईसेंस

सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

* अमरावती से हवाई उडानों का रास्ता खुला
अमरावती/दि. 13 – समिपस्थ बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल को डीजीसीए की ओर से एरोड्रम लाईसेंस प्रदान कर दिया गया है. साथ ही इस एअरपोर्ट को अधिकृत रिजनल कनेक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) एअरपोर्ट का दर्जा भी प्रदान किया गया है. इसी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ देते हुए एमएडीसी की व्यवस्थापकीय संचालक स्वाती पांडे के साथ अमरावती एअरपोर्ट के लाईसेंस की प्रतिलिपी को भी साझा किया.
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि, जारी माह के अंत तक अमरावती से मुंबई हेतु हवाई उडानों की शुरुआत हो जाएगी. जिसके तहत अलायंस एअरलाईन्स द्वारा मुंबई-अमरावती-मुंबई सेक्टर में शुरुआती दौर के तहत सप्ताह में तीन बार अपनी फ्लाईट चलाई जाएगी. जिसके चलते अमरावती में हवाई कनेक्टीविटी उपलब्ध होने के साथ ही अमरावती शहर सहित जिले में आर्थिक वृद्धि तथा औद्योगिक व पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु नए अवसर उपलब्ध हो जाएंगे.

Back to top button