अमरावती विमानतल को मिला ‘आयएटीए’ कोड
अंतर्राष्टीय हवाई परिवहन संगठन की ओर से मुहर

* ‘एवीटी’ के तौर पर विमानतल को मिलेगी पहचान
अमरावती /दि.28- समिपस्थ बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल को अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा संगठन की ओर से ‘आयएटीए’ कोड हासिल हुआ है. आयएटीए प्रमाणन यात्री संस्थाओं को विमान कंपनियों की ओर से विमान टिकट जारी करने की अनुमति देता है और आरक्षण की प्रक्रिया को सुलभ करता है. जिसके चलते अब कम्प्युटर पर अमरावती विमानतल का आयएटीए कोड ‘एवीटी’ के तौर पर दिखाई देगा.
विश्व में सुरक्षित, विश्वसनीय व किफायती हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन देने विमान उद्योग का प्रतिनिधित्व करने तथा गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के साथ ही नेतृत्व करने का ध्येय आयएटीए द्वारा तय किया गया है. कार्बो एवं जागतिक विमान सेवा के किरायों का निरीक्षण व नियुक्ति करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संगठन की स्थापना की गई है. विमानतल हेतु जारी किए गए आयएटीए कोड में तीन अक्षर होते है जो विमानतल और शहर के नाम के आधार पर तैयार किए जाते है. यह कोड ज्यादा तर शहर के नाम में से चुने गए अक्षरों के जरिए ही तैयार किया जाता है. विमानतल का दो अक्षरी कोड पहली बार सन 1930 में जारी किया गया. जिसके बाद तीन अक्षरी कोड का प्रयोग करने की शुरुआत हुई. किसी भी संभावित गडबडी को टालने हेतु पुराने कोड के अंत में ‘एक्स’ को जोडा गया.
तीसरा व्यवसायिक विमानतल एक बार कार्यान्वित हो जाने के बाद महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी अंतर्गत अमरावती विमानतल राज्य का तीसरा व्यवसायिक विमानतल रहेगा. 389 हेक्टेअर क्षेत्र में विस्तारित इस विमानतल पर 1850 मीटर लंबा व 45 मीटर चौडा रनवे है. जहां पर नाईट लैंडींग की सुविधा स्थापित करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही अगले कुछ दिनों के दौरान अमरावती विमानतल से अलायंस एअरलाईन की एटीआर-72 मुंबई विमान सेवा शुरु होनेवाली है.