अत्याधुनिक व सर्वसुविधायुक्त बना है अमरावती विमानतल
विश्वस्तरीय हवाई अड्डों की तरह उपलब्ध कराई गई है तमाम सुविधाएं

* दर्शनीय टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही आकर्षक लैंड स्केपिंग, दिवारों पर मेलघाट के भित्तीचित्र
अमरावती/दि.12 – आगामी 16 अप्रैल को लंबी प्रतीक्षा के बाद अमरावती विमानतल का शुभारंभ होने जा रहा है और इसके साथ ही अमरावती से मुंबई के बीच एयर कनेक्टीविटी शुरु होकर अमरावती के विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी. जिसके लिए समिपस्थ बेलोरा विमानतल पर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है और अब केवल इस विमानतल के अधिकारिक उद्घाटन व यहां से हवाई उडानों के शुरु होने की भी प्रतीक्षा है. ऐसे में आज अमरावती विमानतल के विकास व विस्तार का जिम्मा रखने वाले महाराष्ट्र विमातनल विकास प्राधिकरण (एमएडीसी) व जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय मीडिया कर्मियों को आमंत्रित कर अमरावती विमानतल दिखाया गया और वहां पर उपलब्ध कराई गई सेवाओं व सुविधाओं से रुबरु भी कराया गया. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि, अमरावती विमानतल का निर्माण विश्वस्तरीय हवाई अड्डों की तरह किया गया है और यहां पर सभी तरह की अत्याधुनिक सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलतेे अमरावती विमानतल से हवाई यात्रा करना यात्रियों के लिए अपने आप में बेहद सुखद व शानदार अनुभव साबित होगा. इस बात में कोई संदेह नहीं है.
* पैसेंजर टर्मिनल की इमारत है बेहद दर्शनीय
अमरावती से करीब 15 किमी की दूरी पर बेलोरा गांव के निकट यवतमाल अप्रोच रोड पर स्थित अमरावती एयरपोर्ट के विस्तीर्ण परिसर में प्रवेश करते हुए सबसे पहले आंखोें के सामने पैसेंजर टर्मिनल की भव्य-दिव्य व शानदार इमारत दिखाई देती है. जिसके सामने वाहनों की पार्किंग के लिए भरपूर जगह छोडने के साथ ही बेहद नियोजनबद्ध तरीके से लैंड स्केपिंग की गई है और एक शानदार बगीचा भी सजाया गया है. जिसे देखकर दिल बागबाग हो जाता है.
* अराइवल व डिपार्चर हेतु स्वतंत्र प्रवेशद्वार
करीब 2600 चौमी क्षेत्रफल में निर्मित पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग में अराइवल व डिपार्चर हेतु स्वतंत्र प्रवेशद्वार बनाये गये है. जिसके तहत मुंबई जाने वाली यात्रियों को डिपार्चर मार्ग से प्रवेश करना होगा. साथ ही मुंबई से आने वाले यात्री अराइवल वाले गेट से बाहर निकलेंगे. डिपार्चर गेट के भीतर यात्रियों की सुरक्षा जांच करने के साथ ही पुरुषों व महिलाओं हेतु स्वतंत्र चेक इन गेट के इंतजाम है. जहां पर वेटींग लाउंज भी बनाया गया है. यहां पर बैठकर यात्रियों द्वारा खुद को बोर्डिंग पास मिलने की प्रतीक्षा की जाएगी. इसके आगे बोडिर्ंग क्लियरंस एरिया है. जहां से सुरक्षा प्रक्रिया को पूरा करते हुए यात्री बोर्डिंग लाउंज में पहुंचेंगे. जहां से उन्हें विमान में सवार होने के लिए भेजा जाएगा. वेटींग लाउंज व बोर्डिंग एरिया के बीच ही लगेज चेकिंग कन्वेयर बेल्ट भी लगा हुआ है. जहां पर यात्रियों के लगेज व बैगेज की बाकायदा एक्सरे मशीन के जरिए जांच होगी. इसी स्थान पर वीआईपी व वीवीआईपी यात्रियों के लिए रिजर्व लाउंज भी बनाया गया है.
* बोर्डिंग लाउंज में बच्चों के लिए प्ले एरिया
कई हवाई यात्रियों के साथ छोटे बच्चे भी होते है. ऐसे में सुरक्षा व जांच प्रक्रिया के बाद बोर्डिंग लाउंज में पहुंचकर विमान में सवार होने तक लगने वाले समय को बिताने वाले यात्रियों के सुविधा के लिहाज से इस लाउंज में छोटे बच्चों हेतु एक प्ले एरिया भी बनाया गया है. जहां पर विभिन्न तरह के खेलों व खिलौनों की व्यवस्था भी की गई है.
* सभी धर्मो के लिए प्रार्थना कक्ष
बोर्डिंग लाउंज में ही सभी धर्मो से वास्ता रखने वाले हवाई यात्रियों के लिए एक प्रार्थना कक्ष भी बनाया गया है. जहां पर जाकर हवाई यात्री अपनी प्रार्थना अथवा धार्मिक विधान का समय होने पर अपने श्रद्धा के अनुरुप प्रार्थना अथवा ध्यान कर सकेंगे.
* हिरकणी कक्ष की सुविधा
अमरावती विमानतल के वेटींग लाउंज एरिया में नवप्रसूता माताओं व उनके नवजात बच्चों की सुविधाओं के लिहाज से हिरकणी कक्ष भी स्थापित किया गया है. ताकि नवप्रसूता माताओं के निजता का सम्मान हो और वे अपने नवजात बच्चों को भूख लगने पर उन्हें बडे आराम से स्तनपान करा सके.
* शुद्ध पेयजल व स्वत्रंत प्रसाधन गृह की व्यवस्था
अमरावती विमानतल की पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग के अराइवल व डिपार्चर एरिया में पीने के पानी हेतु आरओ वॉटर की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही महिलाओं एवं पुरुषों हेतु बेहद अत्याधुनिक सुविधा वाले स्वतंत्र एवं प्रशस्त स्वच्छता गृह भी उपलब्ध कराये गये है.
* मेलघाट हाट का विशेष विक्री केंद्र
इस विमानतल के डिपार्चर सेक्शन मेें महिला आर्थिक विकास महामंडल (माविमं) की ओर से मेलघाट हाट नामक विशेष विक्री केंद्र भी स्थापित किया गया है. जहां पर अमरावती के महिला बचत गुटों द्वारा उत्पादित किये गये विभिन्न उत्पादों को विक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा. इस जरिए बचत गुट की महिला को एक शानदार बाजारपेठ उपलब्ध होगा और उनके द्वारा उत्पादित किये गये उत्पाद हवाई यात्रियों के जरिए अमरावती से मुंबई और वहां से देश के अन्य हिस्सों सहित विदेशों में भी पहुंचेंगे.
* चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कडे इंतजाम
विमानतलों की सुरक्षा पर हमेशा ही बेहद संवेदनशील व गंभीर मुद्दा माना जाता है. जिसके चलते अमरावती विमानतल पर भी सुरक्षा के लिहाज से बेहद कडे इंतजाम किये गये है. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण पुलिस का एक दल पूरा समय इस विमानतल की सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है और चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिस कर्मियों व कमांडों की तैनाती की गई है.
* वातानुकूलित टर्मिनल बिल्डिंग में तमाम एहतियाति कदम
अमरावती विमानतल की पूरी तरह से वातानुकूलित रहने वाली इमारत में अग्निकांड सहित किसी भी तरह की अन्य आपात स्थिति से निपटने हेतु तमाम आवश्यक व एहतियाति प्रबंध किये गये है. साथ ही विमानतल पर उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर सूचना फलक लगाते हुए नीचे फर्श पर भी किस ओर आगे बढना है और किस ओर प्रवेश प्रतिबंधित है, इसे लेकर सूचनाएं लिखी हुई है.