अमरावतीमुख्य समाचार

ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें उर्स के लिए अमरावती-अजमेर विशेष ट्रेन

सांसद नवनीत राणा द्बारा केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई मांग को सफलता

अमरावती/दि.25 – अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा मोहिनोद्दीन चुस्ती (ख्वाजा गरीब नवाज) के 811 वें उर्स के लिए अमरावती-अजमेर विशेष ट्रेन दौडाई जाने वाली है. सांसद नवनीत राणा द्बारा केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पास की गई मांग को सफलता मिली है. यह ट्रेन गुरुवार 26 जनवरी की रात 8 बजे अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन से छूटेगी और दूसरे दिन 27 जनवरी की शाम 6.45 बजे अजमेर से 5 किमी दूरी पर स्थित दौजाई स्टेशन पहुंचेगी.
ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें उर्स के लिए अमरावती, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा और अकोला जिले के अल्पसंख्यांक समुदाय को 811 वे उर्स में जाने मिले और आरामदायक सफर हो, इसके लिए सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अमरावती से अजमेर के लिए विशेष ट्रेन छोडने की मांग की थी. रेलमंत्री ने इसे मंजूर करते हुए विशेष टे्रन 26 जनवरी को छोडने का निर्णय लिया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी की रात 8 बजे यह ट्रेन अमरावती मॉडेल रेल्वे स्टेशन से छूटेगी और 27 जनवरी की शाम 6.45 बजे अजमेर से 5 किमी दूरी पर दौजाई स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में प्रथम, द्बितीय और तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच के अलावा 7 स्लिपर कोच और 5 जनरल कोच ऐसे कुल 18 कोच रहेगे. ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ में लाखों की संख्या में अनुयायी शामिल होते है. इसमें पश्चिम विदर्भ के अनुयायियों को आसानी से शामिल होते आ सके, इसके लिए सांसद नवनीत राणा ने विशेष ट्रेन शुरु करने के लिए केंद्रीय रेलमंत्री के पास प्रयास किए और सफलता मिली. अजमेर से वापस लौटने के लिए यह ट्रेन 29 जनवरी की रात 7 बजे दौजाई रेल्वे स्टेशन से छूटेगी और 30 जनवरी की शाम 6.10 बजे अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. प्रत्येक धर्म प्रेमी अनुयायियों को अपने श्रद्धास्थान के दर्शन करते आए, इसके लिए नवनीत राणा ने यह ट्रेन शुरु कर अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें उर्स निमित्त अपनी सेवा उनके चरणों में अर्पित की है.

Related Articles

Back to top button