अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती, अकोला 40 पार

शुरू हुए ग्रीष्म के चटके

** तीन महीने का भयंकर तपेगा
* न्यूनतम पारा भी 20-21 को लांघ गया
अमरावती/ दि. 12 –पश्चिम विदर्भ में ग्रीष्मकाल ने तेज आहट दे दी. जब बुधवार को अमरावती और अकोला का तापमान 40 डिग्री को लांघ गया. जिससे होली की तैयारी में लगे लोगों को तेज धूप सहनी पडी. वहीं आज के तापमान में आनेवाले 80-90 दिनों तक पडनेवाली तेज धूप का भी ट्रेलर दिखा दिया. मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि न्यूनतम तापमान भी पश्चिम विदर्भ के सभी नगरों में 20-21 डिग्री को पार कर गया है. जिससे रात के समय भी थोडी देर के लिए पंखे बंद नहीं हो रहे हैं.
हवाएं शुष्क
मौसम के जानकारों ने बताया कि उत्तर भारत में होनेवाली बर्फबारी बंद हो गई है. जिससे राजस्थान के मैदानी भागों से बह रही हवाएं शुष्क हो गई है. इस वजह से भी गर्मी का अहसास तेज हुआ है. विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में यही हाल है.
अमरावती और अकोला के साथ ही चंद्रपुर में भी पारा सतत चढ रहा है. रात के तापमान में भी बढोत्तरी देखी गई है. बुलढाणा में रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. नागपुर स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार औसत से अधिक तापमान और तेज लू की लहर इस बार आने की आशंका बढी है. विदर्भवासियों की इस बार गर्मी काफी परीक्षा लेनेवाली है.

Back to top button