अमरावती

अमरावती एपीएमसी संचालक मंडल की अवधि खत्म

मुदतवृध्दि का प्रस्ताव प्रलंबित

  • प्रशासक नियुक्ति की संभावना बढी

अमरावती/दि.17 – स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के संचालक मंडल की मुदतवृध्दि 12 अप्रैल को खत्म हुई है. जिससे अब फिर से मुदतवृध्दि या फिर प्रशासक बिठाया जाएगा, इस ओर सहकार क्षेत्र की नजरे लगी हुई है. इस बीच शासन स्तर पर मुदतवृध्दि के लिए प्रस्ताव भेजने की जानकारी सहकार विभाग के सूत्रों ने दी है. किंतु इसपर अभी तक कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुए, यह स्पष्ट हुआ है.
अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक मंडल की अवधि 12 अक्तुबर 2020 को खत्म हुई. नये संचालक मंडल के लिए चुनाव अपेक्षित रहते समय कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने 6 महिने बाद चुनाव आगे ढकेलने के आदेश दिये थे. उस आदेश के अनुसार विद्यमान संचालक मंडल में 6 महिने की मुदतवृध्दि दी गई थी. विशेष यह कि इस बाजार समिति में 5 वर्ष में तीन सभासद हुए. वृध्दिंगत व्यवस्था के अनुसार गत 12 अप्रेैल 2021 को वृध्दिंगत अवधि भी खत्म होने से संचालक मंडल के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हुआ है.

Related Articles

Back to top button