अमरावती

‘सिटी ई-गव्हर्नन्स इंडेक्स’ में अमरावती 9 वे स्थान पर

कम्प्यूटर विभाग की सफलता, एप किया विकसित

अमरावती/दि.8 – सेवा, पारदर्शकता व उपलब्धता इन तीन मानकों के आधार पर निकाले गए राज्य की 27 महानगरपालिकाओं के ‘सिटी ई-गव्हर्नन्स इंडेक्स’ में अमरावती महानगरपालिका ने 9 वां स्थान हासिल किया है. अमरावती महानगरपालिका की अधिकृत वेबसाइट मोबाइल एप व सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह निर्देशांक निश्चित किया गया है.
बता दें कि, ‘पॉलिसी रिसर्च आर्गनायझेशन’ संस्था द्बारा प्रतिवर्ष राज्य की महानगरपालिकाओं के ई-गव्हर्नन्स की समीक्षा की जाती है. सेवा, उलब्धता, पारदर्शकता एवं सोशल मीडिया के प्रयोग जैसे स्वतंत्र मानकों के मामले में अमरावती मनपा का काम काफी बेहतरीन है. साथ ही प्रशासन का कामकाज पारदर्शक व गतिमान रहने के लिए अमरावती महानगरपालिका हमेशा ही प्रयासरत रहती है. इसी संकल्पना के तहत कैशलेस व्यवहार को प्रोत्साहित करने हेतु मनपा द्बारा संपत्ती कर ऑनलाइन अदा करने की सुविधा शुरु की गई. साथ ही मनपा की नई वेबसाइट व माय अमरावती मोबाइल एप उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए महानगरपालिका की विविध योजनाओं की जानकारी प्रकाशित की गई. ‘सिटी ई-गव्हर्नन्स इंडेक्स’ में सहज उपलब्धता, सेवा व पारदर्शकता इन तीन प्रमुख मानकों के अनुसार सर्वेक्षण किया गया. जिसमें अमरावती मनपा को राज्य की 27 महानगरपालिकाओं में 9 वां स्थान दिया गया है.
* ऐसे पूर्ण किए मानक
सहज उपलब्धता इस मानक के अनुसार वेबसाइड व माय अमरावती मोबाइल एप के जरिए सेवा व जानकारी नागरिकों को सहज उपलब्ध कराई गई. वहीं सेवा इस मानक के तहत वेबसाइट व मोबाइल एप के जरिए विविध सेवाएं आरटीएस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई. साथ ही प्रशासकीय व्यवहार ने पारदर्शकता लाने हेतु महानगरपालिका की विविध योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया पर प्रकाशित की गई. आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के मार्गदर्शन में सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे व संगणक विभाग द्बारा इसके लिए तमाम आवश्यक प्रयास किए गए. ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन द्बारा दी गई है.
सेवा, पारदर्शकता व उपलब्धता इन तीन मानकों के आधार पर जारी किए गए ‘सिटी ई-गव्हर्नन्स इंडेक्स’ में मनपा ने 9 वां स्थान हासिल किया है. अमरावती शहरवासियों को पूरी कार्यक्षमता व पारदर्शकता के साथ जलद सेवा प्रदान करने हेतु महानगरपालिका हमेशा ही कटीबद्ध रहती आयी है.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर,
मनपा आयुक्त.

Related Articles

Back to top button