अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य में दोष सिध्द करने के मामले में अमरावती दूसरे नंबर पर

वर्ष 2021 में सिध्द करने का स्तर 58.48 प्रतिशत

* पहले स्थान पर मिराभाईंदर का नंबर
* सबसे पीछे 18.17 प्रतिशत है नाशिक शहर का
अमरावती/ दि.27– वर्ष 2021 में महाराष्ट्र के पुलिस आयुक्तालय के दोष सिध्द करने के स्तर में पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर दूसरे स्थान पर है. दोष सिध्द करने का स्तर अमरावती का 58.48 प्रतिशत है. जबकि मिराभाईंंदर राज्य में पहले स्थान पर है. वहीं नाशिक शहर दोष सिध्द करने में राज्य में सबसे पीछे है. यहां का प्रमाण 18.17 प्रतिशत ही हेै.
वर्ष 2021 में महाराष्ट्र का दोष सिध्द करने का प्रमाण 55.36 प्रतिशत है. दोष सिध्द करने के प्रमाण का सबसे ज्यादा प्रमाण दोही आयुक्तालय में है. जिसमें अमरावती शहर व मिराभाईंदर का समावेश है. मिराभाईंदर का पुलिस आयुक्तालय हाल ही में शुरु हुआ है.पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर में आयुक्तालय के अपराध सिध्द करने का प्रमाण बढाने के लिए मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई. इसके लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ध्यान देकर वरिष्ठ अधिकारी, जांच अधिकारी, अमलदार का मार्गदर्शन कर अपराध की तहकीकात में जांच कौशल्य बढाने के लिए वक्त-वक्त पर कानून तज्ञ की कार्यशाला आयोजित की. इसी तरह समन्स वारंट पर अमल हो इसपर ज्यादा ध्यान केंद्रीत किया. इसी तरह उत्कृष्ट जांच अधिकारी व अमलदार को प्रशस्ती प्रमाणपत्र और पुरस्कार देने से अमरावती पुलिस आयुक्तलाय के अपराध सिध्द होने का प्रमाण लगातार बढते गया. इसके आगे भी इसी तरह दोष सिध्द होने के प्रमाण में वृध्दि होते रहे, इसके लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी व अमलदार को वक्त वक्त पर कानूनी तज्ञ का मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर कार्यशाला ली जा रही है.

दोष सिध्द का प्रमाण प्रतिशत में
पुलिस आयुक्तालय      दोष सिध्द
मिराभाईंदर                 89.63
अमरावती शहर            58.48
नवी मुंबई                   54.74
ठाणे शहर                   54.08
मुंबई शहर                   52.14
नागपुर शहर                51.63
पिंपरी चिंचवड              43.22
पुणे शहर                    41.72
सोलापुर शहर               32.91
औरंगाबाद शहर            32.08
नाशिक शहर                18.17

Related Articles

Back to top button