अमरावती

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में अमरावती सबसे आगे

99.7 फीसद लक्ष्य हासिल

अमरावती/दि.24 – कोविड संक्रमण तथा लॉकडाउन काल के दौरान भी एचआयवी संक्रमितों की जांच करने से लेकर उनका इलाज करने के मामले में अमरावती जिला समूचे राज्य में सबसे आगे रहा है और राज्य स्तर पर सभी मानांकनों में अमरावती जिले का प्रदर्शन 99.70 फीसद रहा.
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम के मार्गदर्शन में जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे के नेतृत्व में जिला सामान्य अस्पताल द्वारा यह उपलब्धि हासिल की गई. राज्य स्तर पर महाराष्ट्र राज्य एडस नियंत्रण सोसायटी द्वारा हाल ही में विविध मानांकनों के जरिये सभी जिलों की एचआयवी संबंधी सेवा, सुविधा व रिपोर्ट की प्रथम त्रैमासिक समीक्षा की गई. राज्य स्तर पर किये गये इस मानांकन में एचआयवी संक्रमित गर्भवति महिलाओं व सर्वसामान्य व्यक्तियों के समुपदेशन व जांच, जांच पश्चात एआरटी केंद्र से लिंक करने, मरीज का एआरटी इलाज जारी रखने, छोटे बच्चों के फालोअप व इलाज, साथीदार की जांच व इलाज तथा पल्स रिपोर्टिंग करने जैसे विविध मानांकनों के जरिये अमरावती जिले को 99.70 प्रतिशत अंक हासिल हुए है.

  • अमरावती जिला एक दृष्टिक्षेप में

एक एआरटी केंद्र, 15 आयटीसी केंद्र, 2 गुप्त रोग विभाग सुरक्षा क्लिनीक, 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 61 निजी अस्पताल तथा 14 शहरी आरोग्य केंद्र के माध्यम से एचआयवी को लेकर समुपदेशन व जांच आदि की सहायता उपलब्ध करायी जाती है.

कोविड काल के दौरान भी हमने एचआयवी संक्रमितों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी. इस समय हमारे विभाग के मार्फत करीब साढे 4 हजार मरीज नियमित इलाज व समुपदेशन की सेवा प्राप्त कर रहे है. इसके अलावा एचआयवी पॉजीटीव मरीजोें के संपर्क में आनेवाले व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें जांच व इलाज कराने हेतु प्रेरित किया गया. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. निकम के मार्गदर्शन तथा विभाग के सभी कर्मचारियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की गई है.
– अजय साखरे
जिला कार्यक्रम अधिकारी

Related Articles

Back to top button