अमरावती

तीन साल से बंद पडी है अमरावती-बडनेरा लोकल

शहर बस सेवा भी दो माह से ठप

* शहरवासियों व यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
अमरावती/दि.26 – राज्य सहित देश भर से बडनेरा स्टेशन पर उतरकर अमरावती आने वाले रेल यात्रियों के लिए कनेक्टीविटी के तौर पर चलाए जाने वाली अमरावती-बडनेरा लोकल ट्रेन विगत 3 वर्षों से बंद है. वहीं दूसरी ओर विगत 2 माह से अमरावती मनपा की शहर बस सेवा भी ठप पडी हुई है. ऐसे में बडनेरा से अमरावती आने-जाने वाले यात्रियों सहित आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और इस गंभीर समस्या की ओर रेल प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
बता दें कि अमरावती मनपा क्षेत्र में शामिल रहने वाले बडनेरा शहर के अनेकों विद्यार्थी, मजदूर, कामगार, नौकरीपेशा लोग एवं व्यापारी रोजाना ही बडनेरा से अमरावती आना-जाना करते है. साथ ही अमरावती के भी कई लोगों का अपने विभिन्न कामों के लिए बडनेरा आना-जाना चलता है. इसके अलावा बडनेरा में रेल्वे जंक्शन है. जहां से रोजाना अप व डाउन मार्ग पर करीब 100 रेलगाडियां गुजरती है. इन रेलगाडियों से आने-जाने वाले लोग भी बडनेरा स्टेशन पर आने जाने हेतु लोकल ट्रेन व सिटी बस सेवा पर निर्भर रहा करते थे. लेकिन यह दोनों ही सेवाएं बंद रहने के चलते लोगों को मजबूरी में ऑटो रिक्षा जैसे साधनों का प्रयोग करना पड रहा है. जिसके लिए उन्हें अपने पल्ले से ज्यादा पैसा खर्चा करना पडता है. ऐसे में अमरावती-बडनेरा लोकल ट्रेन व सिटी बस सेवा के बंद रहने के चलते हजारोें लोग प्रभावित हो रहे है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्बारा इस समस्या को सलझाने हेतु कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा. जिसके चलते लोगों में जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन को लेकर काफी नाराजी व्याप्त है.

* ऐसे था लोकल का टाईमिंग
तीन साल पहले बडनेरा रेल्वे स्टेशन से रोजाना सुबह 6 बजे, 8.10 बजे, 10 बजे, 11.40 बजे, दोपहर 12.30, 2.30 बजे, 4.20 बजे, शाम 7 बजे, रात 9 बजे व 11.52 बजे लोकल ट्रेन अमरावती के लिए रवाना हुआ करती थी और अमरावती से वापिस बडनेरा जाया करती थी. इन दोनों रेल्वे स्टेशनों पर आज भी लोकल ट्रेन के टाईम-टेबल लगे हुए है. लेकिन लोकल ट्रेन का परिचालन विगत तीन वर्षों से बंद पडा है.

Related Articles

Back to top button