अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती- बडनेरा शटल रहेगी दो महीने बंद

यात्रियों को करनी होगी पर्यायी व्यवस्था

अमरावती/दि.19-भुसावल संभाग के बडनेरा रेलवे स्टेशन के प्लैटफार्म क्रमांक 3 व 4 के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो जाने पर अमरावती- बडनेरा शटल (लोकल) सेवा 17 अगस्त से बंद कर दी गई है. यह सेवा 15 अक्तबूर तक बंद रहेगी. आगामी गणेशोत्सव, नवरात्र जैसे पर्व पर रेलवे विभाग द्बारा लोकल ट्रेन की सेवा बंद किए जाने पर अमरावती-बडनेरा, बडनेरा- अमरावती की ओर आनेवाले यात्रियों को परेशानी होगी. उन्हें आने जाने के लिए पर्यायी व्यवस्था करनी पडेगी. जिसमें ज्यादा खर्च होगा.
शटल क्रमांक 0 1375 बडनेरा- अमरावती, शटल क्रमांक 01376 अमरावती- बडनेरा, शटल क्रमांक 01377 बडनेरा- अमरावती, शटल क्रमांक 01378 अमरावती- बडनेरा, शटल क्रमांक 01379 बडनेरा- अमरावती, शटल क्रमांक 01380 अमरावती- बडनेरा यह ट्रेने 17 अगस्त से बंद कर दी गई है. 15 अक्तूबर तक बंद रहेगी. बडनेरा- अमरावती, अमरावती- बडनेरा यह लोकल ट्रेन 3-3 इस प्रकार से 6 फेरियां दिनभर लगाती है. रोजाना आने जानेवाले नोकरीपेशा, व्यवसायिक व सामाान्य नागरिकों के लिए यह लोकल ट्रेन लाइफ लाइन है. साथ ही इसका टिकट भी कम है. किंतु अब 15 अक्तूबर तक दो माह बंद रहने पर यात्रियों को पर्यायी व्यवस्था करनी होगी. साथ ही उनके जेब पर भी अतिरिक्त बोझ बढेगा.

Related Articles

Back to top button