अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बढे टैक्स को कायम रुप से रद्द करने की मांग को लेकर 12 को अमरावती बंद

पत्रवार्ता में कृती समिति सदस्यों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.10- फरवरी 2024 को अमरावती मनपा प्रशासन व्दारा अमरावती मनपा क्षेत्र में 3 लाखथ मालमत्ता धारकों पर आज भी टैक्स का बोझा बढा हैं. भस्मासुर जैसे टैक्स बढाया गया हैं. इस संदर्भ में किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकला हैं. जो अमरावती वासियों को अमान्य हैं. बढे हुए टैक्स पर स्थगनादेश देने के बजाए कायम रुप से रद्द करने की मांग को लेकर परसो 12 सितंबर को स्वयंस्फुर्ती से बंद का आयोजन व्यवस्था परीवर्तन प्रजासत्ताक नागरीक कृती समिति व्दारा किया गया हैं. ऐसी जानकारी समिति के सदस्यों ने आज पत्रवार्ता के दौरान दी.
जानकारी देते हुए कृती समिति सदस्यों ने बताया कि शहर के दोनों विधायक सुलभा खोडके व बडनेरा के विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से टैक्स वृध्दि विषय पर मुख्यमंत्री ने स्थगनादेश दिया हैं. समिती आंदोलन की दखल लेकर दोनोें विधायक का अभिनंदन करती हैं. मगर यह टैक्स वृध्दी हमेशा के लिए रद्द होनी चाहिए. ऐसी मांग समिति करती हैं. इसके चलते पहले 22 अगस्त को प्रदर्शन भी किया गया था. अब 12 सितंबर को बंद का स्वयंस्फूर्ति से आवाहन शहरवासियों से कृति समिति ने किया हैं. परसों 12 सितंबर को राजकमल चौक पर समिती व्दारा धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. जानकारी देते समय पुरुषोत्तम बागडी, एड. सुभाष देशमुख, संजय मापले, सतीश प्रेमलवार, श्रीधर खडसे, किशोर पानेकर, याह्या खान पठान, दिलबर शाह, आशिष देशमुख, मो. अफसर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button