आतंकी हमले के खिलाफ कल अमरावती बंद
विहिंप, बजरंग दल व हिंदुत्ववादी संगठनों ने किया बंद का आवाहन

* दोपहर 3 बजे तक सभी बाजार व व्यापारिक प्रतिष्ठान रखे जाएंगे बंद
* सुबह 10 बजे राजकमल चौराहे पर होगा तीव्र निषेध प्रदर्शन
* जिलाधीश कार्यालय पर ले जाया जाएगा निषेध मोर्चा
अमरावती/दि.24 – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 बेकसूर पर्यटकों की मौत हो जाने वाली घटना का तीव्र निषेध करने हेतु विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित तमाम हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा कल शुक्रवार 25 अप्रैल को अमरावती बंद का आवाहन किया गया है. जिसके तहत कल सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक शहर के सभी बाजारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा. साथ ही सुबह 10 बजे स्थानीय राजकमल चौराहे पर तीव्र निषेध प्रदर्शन करने के उपरांत जिलाधीश कार्यालय पर निषेध मोर्चा ले जाया जाएगा. जहां पर जिलाधीश के जरिए केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने की मांग की जाएगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संगठन मंत्री बंटी पारवानी ने बताया कि, पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम व धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें गोलियां मारी, यह सीधे-सीधे कट्टरपंथी ताकतों द्वारा हिंदुओं पर किया गया हमला है. साथ ही इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने जाओ जाकर मोदी को बताओ, कहते हुए केंद्र सरकार को चुनौती देने का काम भी किया है. अत: इस आतंकी हमले को हलके में नहीं लिया जा सकता. इसके साथ ही बंटी पारवानी ने यह भी कहा कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इस हमले में 27 बेकसूर भारतीयों की मौत ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है, साथ ही इस घटना को लेकर समूचे देश में जबरदस्त गुस्सा है. ऐसे में इस घटना का निषेध करने हेतु विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित सभी हिंदुत्ववादी संगठनों ने कल शुक्रवार 25 अप्रैल को अमरावती बंद का आवाहन किया है. साथ ही शहरवासियों से इस बंद में सहभागी होने की अपील भी जारी की है. इस बंद के दौरान कल सुबह 10 बजे राजकमल चौराहे पर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आतंकी हमले का तीव्र निषेध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके उपरांत राजकमल चौक से जिलाधीश कार्यालय तक निषेध मोर्चा निकालते हुए जिलाधीश को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
* बिझीलैंड, सिटीलैंड व ड्रिम्सलैंड भी आधा दिन रहेंगे बंद
विहिंप व बजरंग दल के पदाधिकारी बंटी पारवानी के मुताबिक उन्हें इस बंद हेतु बिझीलैंड, सिटीलैंड व ड्रिम्सलैंड इन तीनों व्यापारिक संकुलों के पदाधिकारियों की ओर से भी समर्थन पत्र प्राप्त हो चुका है तथा ये तीनों व्यापारिक संकुल भी कल दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे और तीनों व्यापारिक संकुलों के प्रतिष्ठान संचालक आधे दिन तक अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखते हुए राजकमल चौक पर होनेवाले निषेध प्रदर्शन में शामिल भी होंगे.
* बंद को लेकर कोई जोरजबरदस्ती न हो
– सीपी रेड्डी ने जारी किए स्पष्ट निर्देश
इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आव्हानित किए गए प्रस्तावित बंद के बारे में जानकारी मिलते ही शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने संबंधित संगठनों की बैठक बुलाई. जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि, अमरावती बंद को लेकर पुलिस की ओर से कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है. अत: किसी भी संगठन द्वारा किसी भी बाजार या व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद करवाने के लिए कोई जोरजबरदस्ती नहीं कराई जा सकती. जिस पर संबंधित संगठनों ने बंद के स्वयंस्फूर्त रहने की बात कही. जिस पर सीपी रेड्डी का कहना रहा कि, यदि उनके पास कहीं से भी बंद को लेकर जोरजबरदस्ती से संबंधित शिकायत आती है, तो वे संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेंगे.