अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – सहकार क्षेत्र को सबसे बडी अमरावती कृषि उपज बाजार समिति के विद्यमान संचालक मंडल को छह माह की समयावधि बढाकर दी गई है. इस बारे में शासन के आदेश जारी हुए है, जिससे पिछले कई दिनों से शुरु चर्चा को पूर्ण विराम मिला है.
अमरावती बाजार समिति का कार्यकाल १२ अक्तूबर को समाप्त हो जाना है. मगर कोरोना महामारी के चलते सभी चुनाव फिलहाल के लिए रोक दिये गए है. बाजार समिति के संचालक मंडल ने एक सभा में ठराव पारित कर समयावधि बढाकर दिये जाने का प्रस्ताव पणन संचालक को सौंपा है. उसपर सकारात्मक निर्णय लिया गया. बाजार समिति व आगामी छह माह याने १२ अप्रैल २०२१ तक समयावधि बढाकर दी है, इसके कारण विद्यमान सभापति अशोकराव दहिकर, उपसभापति नाना नागमोते को और छह माह काम करने का अवसर मिलेगा. उस निर्णय के कारण बाजार समिति पर प्रशासक बिठाने के एक गुट के मनसूबों पर पानी फिर गया है.