अमरावतीमहाराष्ट्र

विविध क्षेत्र के कर्तव्यदक्ष को अमरावती भूषण

लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी का सराहनीय आयोजन

* सीपी रेड्डी, संपादक अग्रवाल, सोजतिया की उपस्थिति
अमरावती/दि.08– लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी व्दारा शहर के पुलिस, पत्रकार से लेकर विविध क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर रहे लोगों को अमरावती भूषण पुरस्कार देकर सत्कार किया गया. समारोह में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, एनिमेशन कॉलेज के संचालक विजय राउत, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, सीटी न्यूज के डॉ. चंदू सोजतिया, सकाल समूह के संपादक राहुल गडपाले, फिल्म निर्माता एड. प्रशांत भेलांडे, समृद्धि लैंड डेवलपर्स के राहुल मेश्राम, साधना रेडियो के प्रा. संजय घरडे, डॉ. क्रांतिकुमार महाजन, सोसायटी के सचिव डॉ. नरेंद्र गुलदेवकर, दूरदर्शन के जिला प्रतिनिधि यशपाल वरठे प्रमुखता से उपस्थित थे.

* इनका हुआ सत्कार
अमरावती भूषण पुरस्कार-2024 से नवाजे गए लोगों में डॉक्टर्स श्रेणी से डॉ. श्रीकांत फुटाणे, डॉ. सैयद अबरार, डॉ. वृषाली राजगुरे, पुलिस महकमे से राहुल आठवले, आसाराम चोरमले, विजय वाकसे, किरण वानखडे, महेंद्र इंगले, पूजा खांडेकर, वैशाली बनारसे, शिक्षा क्षेत्र से दीपक धुरंधर, निखिल राउत, प्रतिभा डायस, भोजराज माहुरे, अजय यावले, उद्योग क्षेत्र से सागर बनकर, राजा लुुंगे, खेल क्षेत्र से डॉ. विनोद कपीले, प्रवीण डाके, फिल्म से धर्मा वानखडे, मीडिया से सुधीर भारती, दिनेश जामनिक, सुरेंद्र आकोडे, नीतेश राउत, अजय श्रृंगारे, अरुण जोशी, प्रदीप भाकरे, रवि खंडारे, अभिलाष मिश्रा, अमरावती मंडल के शहबाज खान, साहित्य से राजेश चोरपगार, देवीलाल रौराले, नृत्य क्षेत्र से भारत मोंडे, विजय शर्मा, सामाजिक क्षेत्र से निशी चौबे, हिरामन गावंडे, शकील पटेल, प्रवीण रायबोले और एनिमेशन क्षेत्र से यश खरे एवं आदित्य वरणकर का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे. उसी प्रकार सत्कारमूर्तियों के परिजन भी पधारे थे.

* अच्छी परंपरा, मिलती प्रेरणा
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आयोजन की यह कहते हुए सराहना की कि यह एक अच्छी शुरुआत हो रही है. इससे निश्चित ही पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति को और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. ऐसे आयोजन होने चाहिए. एक दूसरे की सराहना आवश्यक है. रिश्ते प्रगाढ होते हैं.

* सत्कार से बढती जिम्मेदारी
संपादक अनिल अग्रवाल ने भी आयोजन और अमरावती भूषण अवार्ड की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज में काम करते हुए सदैव सकारात्मक रहना होता है. इस प्रकार सत्कार होने पर हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य बोध बढ जाता है. उसी प्रकार सत्कर्म व्यर्थ नहीं होते. जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है.

Related Articles

Back to top button