अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती भाजपा ने नवनीत के खिलाफ बिगुल फूंका

नवनीत की दावेदारी के खिलाफ फडणवीस के पास गुहार 

– प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले से भी की मुलाकात
अमरावती/दि.26 – अगले माह होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अमरावती संसदीय सीट से भाजपा द्वारा किसी भी हाल में नवनीत राणा को अपना उम्मीदवार ना बनाया जाये, इस मांग को लेकर अमरावती के भाजपाइयों ने आज प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य के डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने गुहार लगाई, साथ ही कोराडी जाकर इस बारे में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से भी मुलाकात की. इस जरिए अमरावती के भाजपा नेताओं ने एक तरह से नवनीत राणा की दावेदारी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है,
बता दें कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महायुति के तहत रामटेक की सीट शिंदे गुट वाली शिवसेना को देने तथा अमरावती की सीट भाजपा के पास रखने की बात कही थी, तबसे ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि शायद इस बार भाजपा द्वारा अमरावती की मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को अपना प्रत्याशी बनाया जा सकता है, इसे लेकर राणा दम्पति की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई थी,
लेकिन अब जहां नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में महज दो दिन का समय शेष है, तब अचानक स्थानीय भाजपाइयों का एक दल आज नागपुर पहुंचा और वहां पर फडणवीस से मुलाकात करते हुए साफ तौर पर कहा गया कि चाहे जो हो जाये, लेकिन भाजपा द्वारा अमरावती संसदीय सीट पर नवनीत राणा को प्रत्याशी ना बनाया जाये. अपनी इसी मांग को लेकर अमरावती के भाजपाइयों के १५ सदस्यीय दल ने कोराडी जाकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले से भी भेंट की,
नागपुर जाकर फडणवीस और बावनकुले से मिलनेवाले स्थानीय भाजपाइयों में विधायक प्रवीण पोटे सहित तुषार भारतीय, दिनेश सूर्यवंशी, चेतन गावंडे, किरण पातुरकर, किरण ताई महल्ले,जयंत डेहनकर, निवेदिता चौधरी, सतीश करेसिया, लखन राज, विवेक कलोती,रविंद्र खांडेकर व चेतन पवार आदि का समावेश था,
हमने जब इन सभी से संपर्क करने का प्रयास किया तो इनमे से एक भी नेता ने हमारा फोन रिसीव नहीं किया,इसका यही मतलब है की फडणवीस से भेंट की खबरें बाहर आने के बाद ये सभी मीडिया से बातचीत से कतरा रहे है,
फडणवीस ने भेंट में इन नेताओं को क्या आश्वासन दिया इसका पता नहीं चल पाया है।अंदाज लगा सकते है को फडणवीस जिला भाजपा की यह मांग और कहना ऊपरी नेताओ तक पहुंचाएंगे।पिछले कुछ वर्षो में बदली हुवी भाजपा में यह पहली बार हुवा है जब जिला भाजपा एकजुट होकर किसी की शिकायत करने वरिष्ठों के पास पहुंची है,वो भी ऐसे नेता के खिलाफ जो अभी तक उनकी पार्टी की साधी सदस्य तक नही है

Related Articles

Back to top button