अमरावती

नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई अमरावती शाखा

अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन में रेन हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट की सराहना

अमरावती/ दि.10– स्थानीय अखिल भारतीय मारवाडी संगठन के अमरावती शाखा की अध्यक्षा समता केडिया व सचिव अर्चना बजाज के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग उपक्रम चलाया था. इस उपक्रम की सभी ओर सराहना की जा रही है. अमरावती शाखा के अभिनव उपक्रम के लिए शाखाध्यक्ष समेत उपस्थित कार्यकारिणी को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
स्थानीय संत गजानन महाराज की शेगांव नगरी में अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन लिया गया. समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.सरोज पसारी, प्रांतीय सचिव निकीता बागडी, महाराष्ट्र सिरमोर सावित्री बाफणा, राज्य की गौरव रेखा राठी, शारदा मेेहाडिया, शेगांव शाखा की अध्यक्षा अनुराधा शर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थी. मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन तथा प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. शेगांव शाखा की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया. अधिवेशन में राज्य की 25 शाखाओं की सदस्या उपस्थित थी. सभी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

Back to top button