राज्य परिचारिका संगठन की अमरावती शाखा कार्यकारिणी गठित
प्रफुल्ल वासनिक अध्यक्ष पद पर नियुक्त
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-copy-78.jpg?x10455)
अमरावती/दि.11-महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन मुख्यालय लातुर से संलग्नित महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन अमरावती शाखा की कार्यकारिणी हाल ही में गठित की गई. अमरावती शाखा की कार्यकारिणी में यहां के शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय के आस्थापना की वरिष्ठ परिचारिका प्रफुल्ल वासनिक की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. उनकी नियुक्ति पर अधिष्ठाता डॉ. किशोर इंगोले ने वासनिक का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. अमरावती में संगठन स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की राज्याध्याक्ष डॉ. मनिषा शिंदे, राज्य महासचिव सुमित्रा तोटे, राज्य कोषाध्यक्ष राम सूर्यवंशी ने मार्गदर्शन किया. अमरावती शाखा की संगठन में सचिव के रूप में ज्योत्सना शिवरकर, उपाध्यक्ष मोनाली गजभिये, अंजलि वर्धेकर, सहसचिव विशाल वडाल, किशोर खोपे, कोषाध्यक्ष आरती खानंदे, सहकोषाध्यक्ष रंजना खोब्रागडे, संगठक राहुल लादे, शैलेश जोशी, तुलसी वाघमारे, सदस्य शारदा कोलटके, रश्मी मुले, प्रणाली डोंगरे, वर्षा सांगोले का समावेश है.