-
20 फरवरी को नागपुर में पुरस्कार वितरित
अमरावती/दि.14 – साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में नामलौकिक विदर्भ साहित्य संघ की ओर से दिया जाने वाले वाङ्मय पुरस्कारों में अमरावती ने हॅट्रीक साधते हुए तीन पुरस्कार हासिल किए है. इनमें विदर्भ साहित्य संघ की अमरावती शाखा ने उत्कृष्ठ पुरस्कार का सम्मान हासिल किया है.
फिल्म गीतकार नितीन भट के उन्हात घर माझे इस गीत-गजल संग्रह को विशेष शताब्दी पुरस्कार व कवि पवन नालट की मी संदर्भ पोखरतोय कविता संग्रह को नवोदित साहित्य पुरस्कार घोषित किया गया है. इस अत्यंत प्रतिष्ठित वाङ्ःमय पुरस्कार का वितरण रविवार 20 फरवरी की शाम 4 बजे नागपुर के विदर्भ साहित्य संकुल के अमेय सभागृह में मान्यवरों की उपस्थिति में किया जाएगा.समारोह में अध्यक्ष के रुप में संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोहर म्हैसालकर व प्रमुख अतिथि के रुप में उदगीर में होने वाले 95 वें अ.भा. साहित्य सम्मेलन के नियोजित अध्यक्ष भारत ससाने उपस्थित रहेंगे. विशेष अतिथि के रुप में विश्वास पाटील, गिरीश गांधी, डॉ. पिनाक दंदे व आशुतोष शेवालकर,विकास सिरपुरकर व डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम उपस्थित रहेंगे.
विदर्भ साहित्य संघ की अमरावती कार्यकारिणी के अध्यक्ष विलास मराठे के नेतृत्व में व उपाध्यक्ष डॉ.शोभा रोकडे, डॉ. अविनाश मोहरील, डॉ. हेमंत खडके, कोषाध्यक्ष रवि पिंपलगांवकर, सांस्कृतिक सचिव डॉ. मोेना चिमोटे, सचिव नितीन भट, सहसचिव डॉ. पंकज वानखडे,सदस्य डॉ. कुमार बोबडे, डॉ.वर्षा चिखले,प्रा.राजेन्द्र राऊत, डॉ. मीता कांबले, डॉ. अविनाश असनारे,मोेहन अटालकर व माधव पांडे के सहयोग से अब तक कई उपक्रमोें का सफल आयोजन किया गया है. इस उल्लेखनीय कार्य के लिए अमरावती शाखा का उत्कृष्ठ शाखा के रुप में सम्मान किया जाएगा.