रेल टिकट की कालाबाजारी में अमरावती का दलाल धरा गया
रेलवे सुरक्षा बल ने अनधिकृत टिकट विक्रेताओं के खिलाफ शुरु की कार्रवाई

अमरावती /दि.1- रेलवे टिकटों की गैरकानून विक्री के खिलाफ मध्य रेलवे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और रेलवे का तत्काल आरक्षण देने में की जानेवाली दलाली को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान मध्य रेलवे के नागपुर विभाग आरपीएफ ने चांदुर रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ एक अनधिकृत टिकट विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 हजार 515 रुपए के रेलवे टिकट जब्त किए. साथ ही उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत अपराध भी दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है कि, अनधिकृत दलालों द्वारा लंबी दूरी वाली गाडियों में बडे पैमाने पर टिकट आरक्षण किया जाता है. जिसके चलते सामान्य यात्रियों को आरक्षित टिकट उपलब्ध नहीं हो पाता. तत्काल कोटे के तहत टिकट हासिल करने हेतु अनधिकृत दलालों द्वारा टिकट खिडकियों के सामने एक से अधिक लोग खडे कर दिए जाते है. परंतु अब आरपीएफ द्वारा टिकट खिडकियों पर लंबी दूरी वाले गाडियों के टिकट निकालने हेतु आनेवाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत मध्य रेलवे के नागपुर विभाग में एक ही दिन के दौरान 23 रेल गाडियों में टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 1 हजार 430 अनियमितता वाले मामले पाए गए. जिनसे 9.16 लाख रुपए का दंड वसूल किया गया. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान कई लोग बिना टिकट यात्रा करते भी धरे गए. जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई.