अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के व्यापारी को गुजरात के व्यक्ति ने 45 हजार से ठगा

ऑनलाइन रुपए लेने के बाद भी कैरिबैग का माल नहीं भेजा

अमरावती/ दि.10– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प गली नंबर 3 में रहने वाले प्लास्टिक के कैरिबैग व्यवसायी महेश शोभानी को प्लास्टिक के कैरिबैग का माल देने के नाम पर गुजरात अहमदाबाद के काठावाडा रहने वाले आरोपी केतनकुमार त्रमबाई ने ऑनलाइन 45 हजार रुपए लेने के बाद भी माल न भेजते हुए शोभानी के साथ ठगी की.
केतनकुमार जयंतीलाल त्रमबाई (22, आदिश्वर गोल्ड, काठावाडा जीआईडीसी के सामने भारत पेट्रोलियम, एमपी रिंगरोड काठेवाडा, अहमदाबाद गुजरात) यह दफा 420, भादंवि सी, क, 66, डीआईटी के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. महेश कन्हैयालाल शोभानी (रामपुरी कैम्प गली नं. 3, अमरावती) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे प्लास्टिक कैरिबैग का चिल्लर व्यवसाय कर अपने परिवार का भरन पोषण करते है. आरोपी केतनकुमार भी प्लास्टिक कैरिबैग का थोक व्यवसाय करता है. इसके कारण आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच ऑनलाइन माध्यम से पहचान हुई. शिकायतकर्ता ने आरोपी से 300 किलोग्राम प्लास्टिक कैरिबैग की मांग की. जिसके कीमत करीब 44 हजार 800 रुपए है. मांग के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपी के अकाउंट में रकम भेजी. रकम जमा होते ही शिकायतकर्ता के पते पर कैरिबैग भेजने का वादा किया था. इसके बाद आरोपी माल ने भेजते हुए टालने लगा. रुपए भी नहीं लौटाए और धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.

Related Articles

Back to top button