अमरावती के व्यवसायी को लगाया 2.8 लाख रुपए का चुना
ओडिशा के कंपनी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि.21– ओडिशा के भुवनेश्वर की एक कंपनी के मैनेजर द्वारा अमरावती की एक झेराक्स दुकान संचालक को 2 लाख 8 हजार 890 रुपए का चूना लगाए जाने का मामला समाने आया है. कागज खरीदने के लिए चरणबद्ध तरीके से पैसे भेजने के बावजूद कागज नहीं मिलने पर अमरावती के एक दुकानदार ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी मुताबिक शिकायतकर्ता मुख्तार शेख अहमद (55) के दामाद की झेरॉक्स दुकान है. इसके लिए जहां से कागज सस्ता मिले वहां से वे ऑनलाइन कागज मंगवाते हैं. 1 मार्च 2025 को भुवनेश्वर (ओडिशा) के अरुणकुमार से उन्होंने मोबाइल पर संपर्क कर झेरॉक्स पेपर की 500 रिम का व्यवहार किया. इसके बाद नई दिल्ली के इंडियन बैंक के अकाउंट में उन्होंने 30 हजार रुपए जमा करवाए. 3 मार्च को फिर 23 हजार 500 रुपए इसी खाते में जमा करवाए. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए गाडी रुकने का झांसा देकर समय-समय पर झांसेबाज ने कुल 2 लाख 8 हजार 890 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए. इसके बाद भी पैसों की मांग होने पर शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का अहसास हुआ. तब शेख मुख्तार शेख अहमद ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर द पेपर हाऊस कंपनी के मैनेजर अरुणकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है.