अमरावती

अमरावती सीए ब्रांच कर रही बेहतरीन ढंग से काम

डब्ल्यूआयआरसी चेअरपर्सन सीए मुर्तूजा कांचवाला ने जताया समाधान

पत्रवार्ता में चार्टर्ड अकाउंटंसी को लेकर दी विस्तार के साथ जानकारी
अमरावती-/दि.9  चार्टर्ड अकाउंटंसी के क्षेत्र में आयसीएआई की डब्ल्यूआयआरसी का हिस्सा रहनेवाली अमरावती सीए ब्रांच द्वारा बेहतरीन तरीके से काम किया जा रहा है. और इस ब्रांच के जरिये अमरावती के सीए छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार उपलब्धियां हासिल कर रहे है. हाल ही में घोषित सीए परीक्षाओं के नतीजे इस बार का बेहतरीन उदाहरण कहे जा सकते है. जिनमें अमरावती सीए ब्रांच के 29 विद्यार्थियों ने शानदार ढंग से सीए परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसमें भी कुछ छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे रैंक भी हासिल किये. जिसके लिए सभी छात्र-छात्राओं सहित अमरावती सीए ब्रांच के सभी पदाधिकारी व सदस्य बधाई व अभिनंदन के पात्र है. इस आशय का प्रतिपादन आयसीएआय की डब्ल्यूआयआरसी के चेअरपर्सन सीए मुर्तूजा कांचवाला द्वारा किया गया.
स्थानीय सातूर्णा परिसर स्थित अमरावती सीए भवन में आज डब्ल्यूआयआरसी के पदाधिकारियों की रिजनल काउंसिल मीट आयोजीत की गई थी. जिसमें चार्टर्ड अकांउटंटस् के रिजनल काउंसिल के चेअरमैन सीए मुर्तूजा कांचवाला (मुंबई), सचिव सीए श्वेता जैन (मुंबई), कोषाध्यक्ष सीए पीयूष चांडक (नासिक), ब्रांच नॉमिनी सीए सौरभ अजमेरा (मुंबई) तथा रिजनल काउंसिल मेंबर सीए गौतम लाड (मुंबई) ने अमरावती पहुंचकर इस बैठक में हिस्सा लिया. इस समय अमरावती सीए ब्रांच के चेअरपर्सन सीए पवन जाजू व संपर्क प्रमुख सीए साकेत मेहता सहित सीए ब्रांच के सभी सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया, सीए विपुल पटेल, सीए डी. डी. खंडेलवाल, सीए आर. आर. खंंडेलवाल, सीए राजेश चांडक व सीए संजय लखोटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस बैठक में रिजनल काउंसिल पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर अमरावती सीए ब्रांच द्वारा किये जा रहे कामकाज की समीक्षा की. साथ ही इस समय रिजनल काउंसिल के पदाधिकारियों ने इस वर्ष सीए परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले छात्र-छात्राओं का सत्कार करने के साथ-साथ अमरावती सीए ब्रांच के पूर्वाध्यक्षों का भी भावपूर्ण सत्कार किया. जिसके उपरांत सीए भवन में पत्रवार्ता का आयोजन हुआ. जिसमें डब्ल्यूआयआरसी के चेअरपर्सन सीए मुर्तूजा कांचवाला ने अमरावती सीए ब्रांच के कामकाज को लेकर अपनी ओर से संतोष जताया.
इस समय डब्ल्यूआयआरसी चेअरपर्सन एड. मुर्तूजा कांचवाला ने कहा कि, अमरावती सीए ब्रांच के इस वर्ष 29 छात्र-छात्राओं ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की. जिसमें से 3 ने ऑल इंडिया रैंकिंग हासिल की. यह अपने आप में एक बडी उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने अमरावती सीए ब्रांच द्वारा क्षेत्र में किये जाते सामाजिक उपक्रमों की भी प्रशंसा की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, आगामी 18 से 21 नवंबर के दौरान मुंबई में इंटरनैशनल वर्ल्ड कांग्रेस अकाउंटंट कान्फ्रेंस होने जा रही है. यह कान्फ्रेंस दुनिया के अलग-अलग देशों में हर चार साल में एक बार होती है और विगत 80 वर्षों के इतिहास में इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन का मौका पहली बार भारत को मिला है. इसमें भी यह मौका महाराष्ट्र के हिस्से में आया है. इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया के अलग-अलग देशों से करीब 10 हजार चार्टर्ड अकाउंटंट और अकाउंटंसी के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. जिसके लिए आयसीएआय की पश्चिम क्षेत्रीय ईकाई यानी डब्ल्यूआयआरसी द्वारा अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है. अत: अमरावती सीए ब्रांच को भी चाहिए कि, यहां के पदाधिकारी व सदस्य इस वैश्विक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले.

Related Articles

Back to top button