राष्ट्रीय परिषद हेतु अमरावती सीए शाखा रोमांचित, उत्साहित
20 दिनों की तैयारी में राष्ट्रीय परिषद बडी सफलता
अमरावती/दि.13 – कल से प्रारंभ हो रही चार्टर्ड अकाऊंटंट की दो दिवसीय परिषद की मेजबान अमरावती सीए शाखा और सभी सहयोगी शाखाओं के पदाधिकारी रोमांचित एवं उत्साहित हैं. यह बात सीए शाखा अध्यक्ष अनुपमा लड्ढा ने कही. उन्होंने कहा कि, समस्त क्षेत्र और महाराष्ट्र से लोग आ रहे हैं. स्पीकर्स सभी एक से बढकर एक और अपने-अपने क्लास के श्रेणी के मास्टर है. अमरावती शाखा के वरिष्ठ और यंगेस्ट सभी का सहयोग आयोजन में प्राप्त हो रहा है. मेहमान नवाजी के लिए अमरावती शाखा पूरी तरह तैयार है, एक्साइटेड है. हमारे स्पीकर्स दमदार होने से और पारंपरिक आयकर एवं जीएसटी जैसे विषयों के साथ ही ब्रांडींग जैसा नया विषय लिया गया है. कोड ऑफ कंडक्ट में यह विषय रहता है. निश्चित ही ऐसे सब्जेक्ट के कारण अमरावती की परिषद संस्मरणीय बनेगी. सीए अनुपमा ने कहा कि, सभी के योगदान से यह संभव हो रहा है. होस्ट करने का अपना ही आनंद है. कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही. अमरावती सीए शाखा परिषद के माध्यम से अपनी अभूतपूर्व यूनिटी को प्रस्तुत करने जा रही है.
* मुख्य संयोजक नीलेशभाई लाठिया का कहना
* कल से शहर में सीए की कॉन्फरंस
चार्टर्ड अकाऊंटंट की राष्ट्रीय परिषद आयोजित करने के लिए संस्थान की अनुमति आवश्यक होती है. अमरावती शाखा को मात्र तीन सप्ताह पहले यह अप्रुवल प्राप्त हुआ. बावजूद इसके संपूर्ण शाखा पदाधिकारी और टीम वर्क के कारण मात्र 20 दिनों में राष्ट्रीय परिषद की न केवल तैयारी पूर्ण की गई अपितु 600 प्लस पंजीयन अपनेआप में बडी सफलता है. यह कहना रहा सीए परिषद प्रज्ञाचक्षु 2.0 के मुख्य संयोजक सीए नीलेशभाई लाठिया का. लाठिया ने इसका संपूर्ण श्रेय समस्त टीम को दिया. उल्लेखनीय है कि, आईसीएआई की अमरावती शाखा अध्यक्षा सीए अनुपमा लड्ढा की पहल से 14-15 दिसंबर को अमरावती में यह आयोजन हो रहा है.
सीए लाठिया ने बताया कि, अमरावती में पांच वर्षो के अंदर दूसरी बार राष्ट्रीय परिषद आयोजित करने की अनुमति अमरावती की बेहतरीन मेजबानी को देखते हुए दी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सीए अनिकेत तलाठी और सीए जयदीपभाई शाह पधार रहे हैं. यह भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि, संयोजक सर्वश्री आर.आर. खंडेलवाल, विनोद तांबी, राजेश चांडक, ब्रजेश फाफट और आईसीएआई की अमरावती शाखा के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष और सभी सभासदों के संयुक्त प्रयासों से तीन सप्ताह में यह परिषद की तैयारी पूर्ण की गई है. प्रैक्टिसिंग सीए और कर सलाहकारों के लिए यह बेहतरीन अवसर है. अपने नॉलेज को अपडेट करने का. इससे वे अपने क्लाइंटस् को बेहतर सेवा दे सकेंगे. इसीलिए क्षेत्र और समस्त राज्य से सैकडों की संख्या में सीए ने पंजीयन करवाया है. आज रात्री से ही देशभर के सीए अंबानगरी की धरा पर पधारना प्रारंभ हो जाएगा. अपनी सादगी और विनम्रता के लिए प्रसिद्ध नीलेशभाई लाठिया ने बताया कि, शॉर्ट पीरिएड में सभी के एफर्टस् की बदौलत यह दो दिवसीय सीए महाकुंभ अंबानगरी में होने जा रहा है.
* एक से बढकर एक निष्णांत वक्ता बढाएंगे सीए का आत्मविश्वास
परिषद के संयोजक सीए आर.आर. खंडेलवाल ने बताया कि, अत्यंत निष्णांत वक्ता अपना नॉलेज अपने सहयोगी सीए प्रोफेशनल्स के लिए साझा करेंगे, यह महत्वपूर्ण है. इससे सीए प्रैक्टिशनर न केवल अपने क्लायंटस् को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे. अपितु विवादो में कमी आएगी. उसी प्रकार सीए प्रोफेशनल्स का आत्मविश्वास बढेगा, इसीलिए प्रसन्नता है कि, 600 से अधिक पंजीयन हुए हैं और सभी भागों से इन वक्ताओं को सुनने के लिए सहयोगी प्रोफेशनल्स आ रहे हैं. सीए खंडेलवाल ने कहा कि, उपरोक्त वक्ता अपने क्षेत्र के मास्टर क्लास हैं. उनका संबोधन सीए के साथ ही कर सलाहकारों के लिए महत्वपूर्ण है, उपयोगी है, कॉन्फीडन्स बढानेवाला है. टैक्स विवादों को कम करनेवाला है. यह स्पीकर्स उनके चेंबर में जाने पर कदाचित हजारों की फीस काऊंट करें किंतु कॉन्फरंस में वे अपना रिच नॉलेज शेयर करते हैं. क्लियरिटी होती है. सटीक जानकारी से परिपूर्ण प्रोफेशनल्स को आमंत्रित करना भी महत्वपूर्ण है. इस दृष्टि से अमरावती के कॉन्फरंस प्रज्ञाचक्षु 2.0 के सहभागी बडे भाग्यशाली रहेंगे. अमरावती की खातिरदारी की प्रसिद्धी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कीर्ति पताका लहराई है. निश्चित ही आयोजन से अमरावती शाखा और अंबानगरी शहर का नाम देशभर के सीए फैकल्टी में बडा होगा. सीए खंडेलवाल ने बताया कि, आनेवाले स्पीकर्स की सभी स्तरीय सुविधाएं की गई है.
* आ रहे हैं यह विशेषज्ञ वक्ता
सीए अमित गुप्ता – सीए अमित गुप्ता दिल्ली उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय टैक्स प्राधिकरण में प्रैक्टिस कर रहे हैं. विधि क्षेत्र में आचार्य की उपाधि हेतु उनका शोध शुरु है. उनकी पुस्तके बेस्ट सेलर में शामिल है. वे केंद्रशासित नागरी सेवाओं के भी वक्ता है. टैक्सकैन अकादमी के मेंटॉर है. उनके यू-ट्यूब पर तीन हजार से अधिक चैनल संचालित है.
श्री. हिमाद्री सिन्हा – मोटीवेशन और प्रशिक्षण का प्रदीर्घ अनुभव रखनेवाले हिमाद्री सिन्हा व्यापार और ब्रांडींग प्रशिक्षक हैं. ऑस्ट्रेलिया की टाऊन सेंड संस्था के उन्हें तनाव प्रबंधन प्रशिक्षक के रुप में प्रमाणपत्र प्राप्त हैं. वे रिलायंस पेट्रोलियम और रिलायंस कैपिटल के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख हैं. मेहंदी कल्चर के सहसंस्थापक और यूथ टॉक्स के आप संस्थापक हैं.
सीए हर्ष देधिया – बीग-4 के छात्र रहे सीए हर्ष देधिया को 12 वर्ष से अधिक समय का ऑडीट, ड्यू डेलीजेन्स और आर्थिक सलाहकार व मूल्यांकन सेवाओं का अनुभव है. वे आईबीबीआई के पंजीकृत मूल्यांकन कर्ता है. आईसीएआई की पश्चिम क्षेत्रीय परिषद द्वारा आयोजित अनेक सेमीनार और कार्यशालाओं के वक्ता और पेपर राईटर रहे हैं. वे वाणिज्यिक विधि समिति के सदस्य भी हैं.
सीए अनिकेत तलाठी – आईसीएआई के 71 वें माननीय अध्यक्ष रहे सीए अनिकेत तलाठी, सीएपीए, आईएफएसी और पीएआईबीजी के माननीय सदस्य हैं. सीए इंडिया का लोगो इन्होंने ही बनाया है. सीए तलाठी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सीए प्रोफेशन का अनेक अवसरों पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सीए पाठ्यक्रम को अपडेट करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं. भविष्य की दृष्टि से यह पाठ्यक्रम आपने तैयार किया है. आप उक्त परिषद के की नोट स्पीकर हैं.
सीए राजीव लुथिया – 37 वर्षों का प्रदीर्घ अनुभव रखनेवाले सीए राजीव लुथिया पश्चिम क्षेत्र सीए परिषद की पत्रिका के 20 वर्षों से स्तंभकार है. उसी प्रकार टैक्स और जीएसटी के क्षेत्र में भी आप निष्णांत है. आईसीएआई और बीसीएएस ने जीएसटी और सेवा कर पर उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित की हैं. कई सेमिनार में संबोधन, मार्गदर्शन कर चुके सीए लुथिया आईसीएआई की अप्रत्यक्ष कर पर बनी समिति के विशेष निमंत्रित हैं.
सीए विद्याधर कुलकर्णी – 30 वर्षों से अधिक कर सलाहकार के रुप में अनुभव रखनेवाले सीए विद्याधर कुलकर्णी आईसीएआई के तकनीकी निदेशालय के प्रमुख रहे हैं. अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ विदेशो में भी प्रसिद्ध संस्थानों के प्रबंधन और इंटरनल ऑडीट का अनुभव आप रखते हैं. एनफीआरए के प्रमुख सलाहकार है. असोचेम और बीसीएएस व अन्य प्रोफेशनल मंच से मार्गदर्शन कर चुके सीए कुलकर्णी विविध प्राधिकरण और औद्योगिक संस्थाओं के कार्यकारी परिषद सदस्य रहे हैं.