अमरावती

अमरावती सीए ब्रांच ने अपने विद्यार्थी के लिए उद्योग दौरा किया

सोचो तो कुछ बड़ा और नया सोचो

अमरावती-/ दि.8  अमरावती सीए ब्रांच ने अपने विद्यार्थी के लिए शानदार इंडस्ट्रियल विजिट रलनइंडिया पावर लिमिटेड में किया. यह उद्योग नांदगांव पेठ, एमआईडीसी, अमरावती में उपस्थित है. यह कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में 1.350 एकड़ क्षेत्र में फैला है. यह कार्यक्रम सीए विकासा समिति के अंतर्गत में लिया गया. विकासा समिति के चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी है. सीए विष्णुकांत सोनी ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने की अनुमति देने के लिए अमरावती सीए ब्रांच के चेयरपर्सन सीए पवन जाजू का धन्यवाद प्रकट किया.
आपको बता दें कि अमरावती सीए ब्रांच विकास समिति का यह दूसरा उद्योग द्वारा विगत 15 दिनों के अंतराल में किया गया है. इससे पहले औद्योगिक दौरा रेमंड लक्जरी कॉटन्स लिमिटेड और जी. के. स्टोन इंडस्ट्री में किया गया था. सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि विद्यार्थी सीए इंस्टिट्यूट का अभिन्न अंग है और ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने से विद्यार्थी को भविष्य में भरपूर फायदा होता है और सीए बनने के बाद वह विद्यार्थी का उज्जवल भविष्य होता है. सीए विष्णुकांत सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में. बड़ा सोचना चाहिए और सपने भी ऊंचे होने चाहिए ताकि वह विद्यार्थी भविष्य में नई ऊंचाइयों को छू सके. उन्होंने अपने विद्यार्थियों से कहा कि सोचो तो बड़ा सोचो यही उद्योग दौरे का असली उद्देश्य है. सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि अमरावती शहर में ऐसे कई सीए है. जिन्होंने सीए बनने के बाद प्रैक्टिस में न जाते हुए उन्होंने कुछ नया और बड़ा सोचा और वह व्यापार और उद्योग क्षेत्रों में बहुत तरक्की कर रहे है. जैसे कि सीए अनुपमा लड्ढा, तापडिया सिटी सेंटर के निर्देशक, सीए अमन खत्री, जी.के. स्टोन इंडस्ट्रीज के संचालक और सीए रोहित अग्रवाल, राज जनरल एजेंसी के संचालक है. उन्होंने विद्यार्थी को आश्वासन दिया है कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में अधिक संख्या में लिए जाएंगे और उन्होंने आव्हान किया है कि विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए. यह कार्यक्रम एडवोकेट आशीष बंग के प्रयासों के कारण से सफल हुआ. यह औद्योगिक दौरे के लिए रतनइडिया पावर लिमिटेड के मानव संसाधन अधिकारी महापात्रा जी ने अनुमति दी और उन्होंने भरपूर सहयोग दिया. विद्यार्थी को उद्योग में लगे विभिन्न मशीन के संबंधित में विस्तार से जानकारी इंजीनियर विकास राजपूतजी ने बताई गई. कंपनी के अधिकारी ने भी ऐसी कार्यक्रम की तारीफ कि गयी. यह कार्यक्रम में विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और औद्योगिक दौरे की विस्तृत से जानकारी ली गई विद्यार्थी ने ऐसे कार्यक्रम को भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लेने के लिए सीए विष्णुकांत सोनी से अनुरोध किया। यह कार्यक्रम के लिए अमरावती सीए विकासा समिति के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, सीए श्रीगोपाल भैया, सीए अमन खत्री, सचिव सीए मधुर झंवर, उपाध्यक्ष प्रेरणा सोनी, सचिव कुशल चांदवानी, संयुक्त सचिव रोहित केवलानी, कोषाध्यक्ष यश मनोजा, संयुक्त कोषाध्यक्ष देवेश देशपांडे, चैतन्य चुके, फलेश तिवारी, आदित्य वानखडे, लक्ष कामदार, गोकुल लड्डा, चेतन वानखडे, प्रज्योती जाधव, जीत गुप्ता, विना गणेशे, रितिका भंडारी, हर्षिता अग्रवाल, राशी व्यास, निरज मिश्रा, नंदनी तिवारी, मृणाल सोनाली कर, प्राजक्ता मेश्राम, कार्तिक खराबे, मुस्कान हरवानी, उत्कर्ष कलमकार, साक्षी मांडवगणे, वदना सिंग, पूजा लव्हारे, उपस्थित थे. यह कार्यक्रम के लिए अमरावती सीए ब्रांच के प्रबंध समिति के वाईस चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी और सचिव सीए मधुर झंवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button