अमरावती सीए शाखा पहली बार जीएसटी प्रमाणन पाठ्यक्रम की मेजबानी करेगी
कल से सीए भवन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरु, वक्ता प्रीतम माहुरे करेंगे मार्गदर्शन, ब्रांच चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी ने दी जानकारी
अमरावती /दि. ३-अमरावती सीए शाखा शनिवार ४ मार्च की सुबह १० बजे से सीए भवन में गुड्स एंड सर्विस टैक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी. ब्रांच चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि अमरावती सीए ब्रांच में पहली बार जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जीएसटी कानून के प्रावधान के बारे में सीए के ज्ञान को अद्यतन करना और छानबीन के मुद्दों, तलाशी और छापे के मुद्दों के बारे में प्रशिक्षण देना भी है. सीए विष्णुकांत सोनी ने इस प्रमाणन पाठ्यक्रम की मेजबानी के लिए अमरावती सीए शाखा को अनुमति देने के लिए जीएसटी और आईसीएआई की अप्रत्यक्ष कर समिति को धन्यवाद दिया. इस कोर्स के लिए पूरे भारत से कई प्रसिद्ध और विद्वान वक्ता अमरावती सीए शाखा में सीए सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचेंगे. यह कोर्स केवल सीए सदस्यों के लिए है. यह कोर्स सिर्फ वीकेंड्स यानी हर शनिवार और रविवार को सुबह १० बजे से शाम ५.३० बजे तक किया जाएगा. इस कोर्स की अवधि सिर्फ वीकेंड्स पर १ महीने की होती है. सत्र के वक्ता पुणे के सीए प्रीतम माहुरे होंगे. इस कोर्स के लिए ब्रांच चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, वाइस चेयरपर्सन सीए अनुपम लढ्ढा, विकासा चेयरपर्सन सीए मधुर झंवर, सचिव सीए साकेत मेहता, कोषाध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी, पूर्व अध्यक्ष सीए पवन जाजू और कई अन्य सीए सदस्य इस जीएसटी प्रमाणन के लिए उपस्थित रहेंगे.