आखिर कब होगी ‘उन’ खूंखार कैदियों की शिफ्टिंग
मध्यवर्ती कारागार में आये दिन कैदियों के दो गुटों के बीच होती रहती है खूनी झडपे
अमरावती/ दि.2– सेंट्रल जेल में पिछले दिनों कैदियों के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में एक एएसआई व दो जेल कर्मी बुरी तरह घायल हो गए थे. जबकि कैदियों के दोनों गुटों के 4 कैदी भी जख्मी हुए थे. इस मामले में अचलपुर के एमपीडीए के आरोपियों पर खूनी हमला करने वाले पुणे के कोयता गैंग के कैदियों के बीच दोबारा इस तरह की घटना ना हो, इसके लिए राज्य के जेल प्रशासन व शासन को इन कैदियों के किसी एक गुट को अमरावती से दूसरी जेल में शिफ्ट करने का मामला अभी भी अधर में लटका पड़ा है.
पता चला है कि, सेंट्रल जेल में इस खूनी हमले के तुरंत बाद ही जेल अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि ने वरिष्ठों को प्रस्ताव भेजा था कि, कैदियों के दो गुटों में फिर झड़प ना हो पाए, इसके लिए किसी एक गैंग के कैदियों को दूसरी जेल में स्थानांतरित किया जाए, लेकिन इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई अमल नहीं हो पाया है. हालांकि जेल प्रबंधन ने दोनों गुटों के कैदियों की बैरक बदल दी है. दोनों गुट के कैदी आमने-सामने ना आ पाएं, इसका भी कड़ा बंदोबस्त कर दिया है. इस घटना के बाद से जेल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. घायल तीनों जेल कर्मियों के बयान फ्रेजरपुरा पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं. मामले में कैदियों के दोनों गुटों पर दंगा व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण की जांच में जेल कर्मियों को क्लीन चिट दी गई है.