अमरावती

कीर्ति चिंतामणी के जिम्मे अमरावती सेंट्रल जेल

कारागार अधीक्षक पद पर हुई नियुक्ति

* 18 अक्तूबर को संभालेगी पदभार
अमरावती/दि.13– विगत 9 अक्तूबर को महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग द्बारा मध्यवर्ती कारागार के अधीक्ष संवर्ग में अधिकारियों के अस्थायी तबादले का आदेश जारी हुआ. जिसके तहत अमरावती सेंट्रल जेल में कारागार अधीक्षक के पद पर कीर्ति राजेश चिंतामणी की नियुक्ति की गई है. जो आगामी 18 अक्तूबर को अपना पदभार संभालेगी.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 के दौरान कीर्ति चिंतामणी सरकारी सेवा में आयी थी. एलएलएम की पदवी प्राप्त करने के बाद उन्होंने यवतमाल जिले के पांढुर्णा में सरकारी वकील के तौर पर भी काम किया है. जिसके उपरान्त उन्होंने येरवडा, नागपुर, भायखला (मुंबई) व यवतमाल की जेलों में जेल अधिकारी के तौर पर जिम्मा संभाला. वहीं अब प्रमोशन पर उनका तबादला अमरावती सेंट्रल जेल के अधीक्षक पद पर हुआ है. जहां पर वे आगामी 18 अक्तूबर को अपना जिम्मा संभालेगी. अपनी इस नियुक्ति के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, जेल में बंदीजनों के व्यवहार में सुधार लाने, उनका पुनवर्सन करने के साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरुरी इंतजाम करने के संदर्भ में यह पहली प्राथमिकता देगी.

Related Articles

Back to top button