अमरावती चा पोरगा सौरभ अभ्यंकर ने दी संगीत साधना क्लब को भेंट

अमरावती/दि.03– संगीत साधना काराओके क्लब अमरावती में आज हस्टल 3.0 फेम अमरावती चा पोरगा रैपर सौरभ अभ्यंकर ने सदिच्छा भेट दी. इस समय सौरभ अभ्यंकर को संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट ने श्रीराम लिखित भगवा दुपट्टा तथा रघुवीर मिठाई की सुप्रसिध्द नमकीन सांबरवडी भेट स्वरुप दी. साथ ही अनीता काले का स्वागत मोनिका वाकडे ने किाय.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाले 11 गायकों का यहां सौरभ तथा क्लब के संचालकों के हाथों सम्मान किया गया. इस समय सौरभ ने अफने कुछ अनुभव सबके सामने सांझा किए तथा अपना प्रसिध्द रैप सॉन्ग भी प्रस्तुत किया. सभी उपस्थित कराओके क्लब के सदस्य ने सौरभ की सराहना की और उसे उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस वक्त संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट, क्लब की समन्वयक मोनिका वाकडे, कोमल जसापारा, अलका वाकडे, दीपक धानोरकर, सुमन भगत, प्रवीण जाधव, राजू हीरुडकर, सुरेखा त्यागी, गीता ठाकुर, शिक्षित शाह, सी.एस. गावंडे, संजय शेटे, सुरेश वसानी, नंदकिशोर वानखेडे, संजय बंठे, मंजूषा साबडे,उध्दव जुकरे इत्यादी सदस्य उपस्थित थे.