अमरावती

अमरावती शहर को मिले आठ नए थानेदार

पुलिस आयुक्त ने सौंपी अलग-अलग पुलिस थाने की जिम्मेदारी

अमरावती/ दि.15 – कुछ दिन पूर्व पुलिस आयुक्तालय से कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए. उनके स्थान पर शहर को आज नए थानेदार मिले है.पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी थानेदारों को विभिन्न पुलिस थाने में दुय्यम थानेदार के रुप में जिम्मेदारी सौंपी है.
पुलिस आयुक्तालय को नए 8 पुलिस इंस्पेक्टर मिले हैं. इन पुलिस अधिकारियों को पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने जिम्मेदारियों सौंपी है. जिनमें एक पुलिस निरीक्षक को महिला सेल, एक को आर्थिक अपराध शाखा, इसके अलावा फ्रेजरपुरा, सिटी कोतवाली, गाडगे नगर आदि पुलिस थाने में दुय्यम पुलिस निरीक्षक के रुप में जिम्मेदारी सौंपी गई.

Back to top button