अमरावती

तिरंगे रंग में रंगा अमरावती शहर

भव्य तिरंगा यात्रा निकली

अगस्त क्रांति दिवस पर हुए विविध आयोजन
अमरावती-/दि.9 आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत आज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अमरावती शहर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया, जब अमरावती शहर में विविध आयोजनों की धूम रही. जिसमें सबसे प्रमुख आयोजन स्वतंत्रतता का अमृत महोत्सव समिती द्वारा निकाली गई अखंड तिरंगा यात्रा रही. इस तिरंगा यात्रा का प्रारंभ सुबह 10.30 स्थानीय गणेशदास राठी महाविद्यालय से हुआ. जहां से करीब 500 फीट लंबे अखंड तिरंगे को हाथों में लिये महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं और युवाओें ने नगरभ्रमण किया. यह अखंड तिरंगा यात्रा विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए नेहरू मैदान पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का समापन हुआ. इस समय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव समिती के संयोजक प्रा. मंगेश तिहिले, एड. सुनीत घोडेस्वार, एड. सीमा काटकर, आशूतोष भुजाडे आदि सहित अनेकों लोग स्वयंस्फूर्त रूप से उपस्थित थे. जिनमें युवाओं की उपस्थिति सबसे उल्लेखनीय रही. यह शोभायात्रा आज शहर में सभी के आकर्षण का केंद्र रही.

Related Articles

Back to top button