अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती शहर पुलिस टीम फुटबॉल स्पर्धा में रही विजेता

फाइनल में ठाणे की टीम को 6-4 से किया पराजित

* पुलिस मुख्यालय मैदान पर तीन दिन चली स्पर्धा
* राज्य के विभिन्न जिलो की टीमो ने लिया सहभाग
अमरावती /दि. 23– अमरावती शहर पुलिस मुख्यालय के मैदान पर तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा ली गई. यह स्पर्धा वायफा मुंबई वेस्टर्न इंडियन एसोसिएशन की तरफ से ली गई. जिसमें 8 टीमो ने हिस्सा लिया. फाईनल में ठाणे और अमरावती के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें अमरावती की टीम ने 6-4 से जीत हासिल की और इस स्पर्धा की विजेता रही.
अमरावती पुलिस मुख्यालय के फुटबॉल मैदान पर चली तीन दिवसीय इस स्पर्धा में ठाणे, वर्धा, नंदुरबार, धुले, नाशिक, वाशिम, अमरावती और नांदेड की टीम ने भाग लिया. फाइनल मैच में अंतिम समय तक दोनों टीम का स्कोर 0-0 था. आखिरकार पेनॉल्टी स्कोर पर मैच का फैसला हुआ. मार्गदर्शक के रुप में शालू चव्हाण, प्रणय वाघमारे, राजूआप्पा, प्रशांत बडनेरकर, फिरोज खान, विनोद मिश्रा, दिनेश म्हाला, संजय प्रधान, बल्लू लालूवाले, सैयद साबीर, प्रलय वाघमारे, विनोद पछेल, नंदू बोबडे, अताउल्ला खान और मास्टर टीम की तरफ से मैच का बेस्ट गोलकिपर ठाणे शहर को मिला. साथ ही बेस्ट डिलेवर ठाणे, बेस्ट मीट फिल्टर साहिल बेनीवाले अमरावती शहर को मिला, बेस्ट स्कोर सिद्धार्थ मोहोड अमरावती शहर, संपूर्ण टूर्नामेंट का उत्कृष्ठ खिलाडी का पुरस्कार अमरावती के नयन सुरेश कनोजिया को मिला.

Back to top button