अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रीडा स्पर्धा में अमरावती शहर पुलिस रही चैंपियन

सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी विजेताओं का किया सत्कार

अमरावती /दि. 2– अमरावती जोनल पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 20 दिसंबर तक अमरावती में किया गया था. इस वर्ष प्रतियोगिता की मेजबान अमरावती ग्रामीण पुलिस थी. इस टूर्नामेंट में छह इकाइयों के पुलिस खिलाडियों ने भाग लिया. 20 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन हुआ और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर अमरावती जोन के विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले की उपस्थिति में विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए गए. इस प्रतियोगिता में अमरावती सिटी पुलिस टीम ने सर्वाधिक 14 पुरस्कार प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.
छह दिवसीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम खेल शामिल थे. इस टूर्नामेंट में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय सहित अमरावती ग्रामीण, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम निर्वाचन क्षेत्रों टी टीमों और खिलाडियों ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट में 874 महिला और पुरुष एथलीटों ने भाग लिया. यवतमाल की शिफा काजी, अकोला के साहिल मुला को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया.
छह दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में यवतमाल की शिफा काजी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी और अकोला के साहिल मुलाने सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाडी बनकर उभरी है. टीम खेलों में कबड्डी, हॉकी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केट बॉल आदि शामिल थे. 20 दिसंबर की शाम को दोनों खिलाडियों को गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया. वहीं अमरावती ग्रामीण पुलिस बल को सर्वश्रेष्ठ बैंड दस्ते के रुप में सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले ने की. इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद भी मौजूद थे. यहां आयोजित खेल प्रतियोगिता में छह विभागों के 864 खिलाडियों ने अपने केल का प्रदर्शन किया. उनमें से लगभग 250 को फरवरी 2025 में आयोजित होनेवाले 35 वें राज्यस्तरीय पुलिस खेल टूर्नामेंट में अमरावती क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. समापन समारोह के दौरान एचवीपीएम के एथलीटों में मलखांब का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. साथ ही कुछ कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि मनोरंजन के लिए संगीत रजनी नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाशिम एसपी अनुज तारे, एसआरपीएफ आयुक्त राकेश कलासागर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश लोखंडे उपस्थित थे.

Back to top button