रामनवमी को तीन शोभायात्रा के कारण अमरावती शहर होगा राममय

अमरावती /दि.2– रामनवमी निमित्त रविवार 6 अप्रैल की शाम 3 शोभायात्रा निकाली जाने वाली है. इस कारण संपूर्ण शहर राममय होने वाला है. बेलपुरा रामनवमी उत्सव समिति, हमालपुरा रामनवमी उत्सव समिति और विहिप, बजरंग दल, हिंदू संगठना द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा रात 7.30 बजे राजकमल चौराहे पर एकत्रित होती है. यहां पटाखों की आतिशबाजी, ढोल-ताशों के निनाद, संदल, डीजे, लझर लाईट्स, झांकी, लेझिम पथक, जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण में अलग संचार होता है. यहां पर प्रभु श्रीराम की महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया जाता है.
हजारों शहरवासी तीनों शोभायात्रा को देखने के लिए राजकमल चौराहे पर इकठ्ठा होते है. श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, चाय, पेयजल, बूंदी, शितपेय की विविध सामाजिक संंगठना द्वारा सुविधा की जाती है. इस कारण चौराहे पर भारी भीड रहती है. कुछ छोटी शोभायात्रा भी शहर के विभिन्न इलाके में निकाली जाती है. लेकिन हिंदू संगठना द्वारा बालाजी प्लॉट के सीताराम बाबा मंदिर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा विशेष रहती है. क्योंकि इस शोभायात्रा में 8 से 10 आकर्षक झांकियां रहती है तथा जिले के सर्वोत्तम ढोल-ताशे पथक इसमें शामिल रहते है. इस कारण रामनवमी की शोभायात्रा विशेष रहने वाली है. तीन बडी शोभायात्रा का राजकमल चौराहे पर होने वाला संगम यह विलोभनीय दृष्य दिखाई देने वाला है.