अमरावती

५ तत्वों के आधार पर होगी अमरावती शहर पर्यावरण की रक्षा

पृथ्वी, जल,वायु,अग्नि, आकाश इन तत्वों का रखा जायेगा ख्याल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – पर्यावरण से प्रतिबध्दता निर्धारित करने के लिए पर्यावरण संबंधित पृथ्वी,वायु, जल, अग्नि और आकाश इन पंचतत्वों पर पर्यावरण व मौसमीय बदलाव कार्य करते है. इन पंचतत्वों को बढ़ावा देते हुए मनपा की ओर से माझी वसुंधरा अभियान चलाया जा रहा है.
पर्यावरण से संबंधित माझी वसुंधरा अभियान राज्य के ६६७ स्वराज्य संस्थाओं के जरिए बीते २ अक्तूबर से चलाया जा रहा है. यह अभियान ३१ मार्च २०२१ तक चलाया जायेगा. अमरावती मनपा की ओर से पर्यावरण संतुलन व सुरक्षा के लिए माझी वसुंधरा अभियान चलाया जा रहा है. मनपा परिक्षेत्र में अभियान की शुरूआत की जा चुकी है. इस अभियान में अमरावती शहर का समावेश किया गया है. इस अभियान का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए विविध श्रेणियों में १५०० अंक रखे गये है. नप क्षेत्र में अनेक बस्तियां तेजी से बढ़ रही है. शहर के पर्यावरण का संतुलन बरकरार रखा जाए. इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाए जाने की जानकारी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने दी.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से यह अभियान शुरू हुआ है. पृथ्वी पंचतत्व के अनुसार शहर के सामाजिक वनीकरण, घनकचरा प्रबंधन गंदे पानी का प्रबंधन और जमीनों का धुपीकरण का कार्य किया जायेगा.हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए वायु प्रदूषण कम किया जायेगा. सुकली कंपोस्ट डिपो, अकोली रिंग रोड व कोंडेश्वर नाका परिसर में घनकचरा प्रकल्प क्रियान्वित किया जा रहा है. जल पंचतत्व के अनुसार तालाब संवर्धन पर ध्यान दिया जायेगा. तालाब किनारे साफसफाई की जायेगी. शहर के सभी सार्वजनिक कुओं का कचरा, दलदल निकालकर सैनेटाइज कर कुओं का पुनर्जीवन किया जायेगा. जिसका उपयोग शहर के नागरिक कर पायेंगे.शहर का जलस्त्रोत बढ़ाने के लिए भी सर्वेक्षण किया जायेगा. वडाली तालाब व छत्री तालाब की दल दल निकालकर जलस्त्रोत व क्षमता बढ़ाने की कार्रवाई की जायेगी. रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के शहर में अनेक कार्य हो चुके है. नये निर्माण कार्य को अनुमति देते समय रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सख्ती की जायेगी. मनपा की सभी इमारतों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग करने की कार्रवाई शुरू की गई है. नाला स्वच्छता के काम भी हाथ में लिए गये है. अग्नि तत्व के अनुसार अपारंपरिक ऊर्जा निर्मिति के लिए नवीनतम उपक्रम चलाए जायेंगे. बायो गैस प्रकल्प शुरू किया जायेगा.सौर ऊर्जा पर एलईडी लाईट लगाने का नियोजन शुरू किया गया है. बिजली वहन के लिए चार्जिंग पाइंट बनाए जायेंगे. आकाश तत्व के अनुसार जनजागृति और शैक्षणिक कार्यक्रमों द्वारा प्रसार और प्रचार किया जायेगा. मनपा स्कूल,कार्यालय व अन्य सरकारी महाविद्यालय व सरकारी कार्यालय में समन्वय रखकर ऑनलाईन, ऑफलाईन स्पर्धा, जनजागृति योजना चलाई जायेगी.े पृथ्वी के लिए ६०० अंक, जल के लिए ४००, अग्नि के लिए १००, आकाश के लिए ३०० कुल १५०० अंक अभियान में मूल्यांकन के लिए रखे गये है. ४३ अमृत शहरों में अमरावती शहर का भी समावेश है. इस अभियान की मनपा क्षेत्र में तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके तहत शहर में काम शुरू किए गये है और उदिष्ट पूरे किए जायेंगे.

Related Articles

Back to top button