अमरावती शहर की डायल 112 राज्य में दुसरे स्थान पर
नागरिकों को तत्काल मदद पहुंचाने में तत्पर
* सीपी डॉ. आरती सिंह ने किया अभिनंदन
अमरावती/दि.3- आपदा में फंसे लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए डायल 112 सेवा शुरु की गई है. इस सेवा को अमरावती शहर में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. यही वजह है कि, संपूर्ण राज्य में अमरावती शहर की डायल 112 को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ है. यह उपलब्धि हासिल होने पर सीपी डॉ. आरती सिंह ने डायल 112 की बेहतर सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों का अभिनंदन किया है.
यहा बता दें कि, राज्य के नागरिकों को पुलिस की तत्काल मदद मिल सके, इसके लिए संपूर्ण राज्य में डायल 112 प्रकल्प चलाया जा रहा है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में भी यह प्रकल्प शुरु किया गया है. डायल 112 पर मदद मांगने वाले नागरिकों को तत्काल मदद पहुंचाई जा रही है. डायल 112 की ओर से होने वाली कार्रवाई योग्य है या नहीं इसे लेकर प्रतिमाह संपूर्ण राज्य से जिले की बेहतरीन कार्यप्रणाली की रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है. जिसके तहत प्रत्येक जिले को क्रमवारी दी जाती है. हाल ही में डायल 112 के विगत 1 नवंबर से 20 नवंबर के परिणाम प्रकाशित किये गये. 95 फीसदी के साथ अमरावती शहर दुसरे नंबर पर है. इस दरम्यान डायल 112, कंट्रोल रुम को कुल 1015 कॉल प्राप्त हुए. इसमें से 994 कॉल एमडीटी के माध्यम से पूरे किये गये है. संपूर्ण राज्य में अमरावती शहर मेें डायल 112 के बेहतरीन कार्य करने पर सीपी डॉ. आरती सिंह ने सभी का अभिनंदन किया है.