अमरावती शहर की डायल 112 टीम दूसरे नंबर पर
सीपी डॉ.आरती सिंह ने प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
अमरावती/ दि.20 – आपदा में फंसे लोगों को तत्काल पुलिस की मदद मिल सके इसके लिए संपूर्ण राज्य में डायल 112 प्रकल्प चलाया जा रहा है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में भी यह प्रकल्प चलाया जा रहा है. इस प्रकल्प में बेहतरीन कार्य करने वाले प्रत्येक जिला निहाय क्रमवारी घोषित की गई है. हाल ही में डायल 112 के 1 नवंबर से 20 नवंबर की कार्य प्रणाली का नतीजा प्रकाशित किया गया. जिसमें 95 फीसदी के साथ अमरावती शहर को दूसरा नंबर प्राप्त हुआ है. इस दरमियान डायल 112 के कंट्रोल रुम को 1 हजार 15 कॉल प्राप्त्ा हुए है. जिसमें से 994 कॉल एमडीटी के माध्यम से पूरे किये गये है.
अमरावती शहर की डायल 112 की टीम ने सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में बेहतरीन काम किया है. जिसके चलते आज डायल 112 के को-आर्डिनेटर पुलिस नायक प्रशांत अघाव का प्रशस्ती पत्र देकर सीपी डॉ.आरती सिंह ने अभिनंदन किया.