अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती आयुक्तालय को मिले 4 नए पुलिस निरीक्षक

अमरावती/दि. 23– पुलिस महासंचालक ने राज्य के 22 पुलिस निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए है. अमरावती के नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में कार्यरत वरिष्ठ निरीक्षक रेखा लोंढे का तबादला छत्रपति संभाजी नगर किया गया है.
छत्रपति संभाजी नगर से पुलिस निरीक्षक ब्रह्मा गिरी, गौतम पातारे, राजेंद्र होलकर व जनार्दन सालुंके अमरावती शहर में आ रहे है. कुछ माह पूर्व ही तबादला प्रक्रिया में रेखा लोंढे का तबादला छत्रपति संभाजी नगर हुआ था. लेकिन कुछ दिनों में ही उन्हें अमरावती वापस भेजा गया. पश्चात उन्हें नांदगांव पेठ के थानेदार पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Back to top button