अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती कम्प्युटर डीलर्स एसो. की कार्यकारिणी गठित

दीपक मोर्डिया निर्विरोध अध्यक्ष चयनित

* सामाजिक व शैक्षणिक कामों को बढावा देने की जताई प्राथमिकता
अमरावती/दि.6– कम्प्युटर के वितरण व विक्री व्यवसाय के साथ संलग्न रहनेवाले व्यापारियों के संगठन अमरावती कम्प्युटर डीलर्स एसो. की हाल ही में स्थानीय होटल ग्रेस ईन में बैठक हुई. जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु एल. एम. कम्प्युटर्स के संचालक दीपक मोर्डिया का सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष पद पर चयन किया गया. इस समय नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक मोर्डिया ने अपने चयन हेतु सभी के प्रति आभार ज्ञापित कर कार्यकारिणी पदाधिकारियों की नियुक्ति की. साथ ही आगामी वर्ष में कम्प्युटर व्यापार के क्षेत्र में रहनेवाली दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करते हुए संगठन की ओर से सामाजिक व शैक्षणिक कामों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता भी दर्शायी.
अमरावती कम्प्युटर डीलर्स एसो. की नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर दीपक मोर्डिया, उपाध्यक्ष पद पर आनंद दलवी व नीलय घोरपडे, सचिव पद पर सुधीर ढवले, कोषाध्यक्ष पद पर सुमित भडके व पीआरओ पद पर जयंत बेलोरकर की नियुक्ति की गई है. साथ ही मार्गदर्शन समिति में राजेश गुप्ता, सचिन पलसोकर, जय पेड्डी, रवि बुधलानी व नीलेश खंडार का चयन किया गया है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शहर के कम्प्युटर व्यवसायियों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button