अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती विभाग कला अधिकारी, कर्मचारी क्रीड़ा और सांस्कृतिक महोत्सव 14 ते 16 फरवरी दरमियान

श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रांगण में आयोजन

* 2000 खिलाड़ी लेंगे भाग

अमरावती/दि.12- अमरावती संभाग के सभी पांच जिला परिषदों के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों  कर्मचारियों का खेल और सांस्कृतिक महोत्सव 14 से 16 फरवरी तक यहां श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के परिसर में आयोजित किया गया है. 14 फरवरी को सुबह 9 बजे संभागायुक्त डाॅ. निधि पांडे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी. जिला परिषद अमरावती की प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा पीठासीन अधिकारी होंगी तथा अमरावती कलेक्टर सौरभ कटियार विशिष्ट अतिथि होंगे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. वैष्णवी (अकोला), विशाल नरवाड़े (बुलढाणा), वैभव वाघमारे (वाशिम), मंदार पाटकी (यवतमाल), उपायुक्त (विकास) संतोष कावड़े, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव माधुरी चेंडके आदि उपस्थित रहेंगे. अमरावती संभाग के सभी पांच जिला परिषदों अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल और अमरावती और संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कलात्मक गुणों के लिए गुंजाइश दी जाएगी और साथ ही दैनिक कार्यों में नई भावना पैदा की जाएगी और आपसी संबंधों को मजबूत किया जाएगा। जिला परिषद, अमरावती के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाता है. तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह और टीम मैच होगा. दो दिनों तक टीम एवं व्यक्तिगत आउटडोर गेम्स सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी अपना कराओके, कॉमेडी, समूह नृत्य, सोल गीत, लोक गीत, एकल नृत्य, युगल, सिने गीत प्रस्तुत करेंगे.

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 16 फरवरी को दोपहर 3 बजे अमरावती जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशासक संजीता महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी मुख्य उपस्थिति रहेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, परियोजना निदेशक प्रीति देशमुख, अमरावती खेल विभाग के उप निदेशक विजय संथान सहित विभिन्न विभाग प्रमुख और जिला परिषद के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

खेल सचिव और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. कैलास घोडके, शिक्षा अधिकारी और खेल संयुक्त सचिव बुद्धभूषण सोनोने, खेल समन्वयक और समूह शिक्षा अधिकारी डॉ. नितिन उंडे, खेल सह संयोजक पंकज गुल्हाने के मार्गदर्शन में विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खेल सचिव एवं उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. कैलास घोडके ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी एवं खेल संयुक्त सचिव बुद्धभूषण सोनोने, खेल समन्वयक एवं समूह शिक्षा अधिकारी डाॅ. नितिन उंडे, सह संयोजक पंकज गुल्हाने, प्रचार समिति के राजेश सावरकर, विनायक लकड़े, शकील अहमद, श्रीनाथ वानखड़े उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button