अमरावती

सीएनजी गैस वितरण व्यवस्था में अमरावती जिले का भी समावेश

सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे सफल

  • जिले की प्रत्येक तहसील में खुलेंगे सीएनजी पंप

अमरावती/दि.14 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी के पास सीएनजी योजना में अमरावती जिले सहित पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अकोला, वाशिम व यवतमाल सहित मराठवाडा के हिंगोली जिलों का समावेश करने की मांग की थी. साथ ही सांसद नवनीत राणा ने गौतम अदानी ग्रुप के साथ भी इस विषय को लेेकर सफलतापूर्वक चर्चा की थी. जिसके चलते अब सीएनजी नैचरल गैस पाईपलाईन योजना से अमरावती, अकोला, हिंगोली, वाशिम व यवतमाल इन सभी जिलों को सीएनजी गैस की आपूर्ति होगी तथा अमरावती सहित इन सभी जिलों की हर एक तहसील में सीएनजी पंप खुलेंगे.
बता दें कि, सांसद नवनीत राणा द्वारा उठाई गई मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने बेहद गंभीरता से लिया. जिसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड द्वारा 11 शहरों के गैस डिस्ट्रीब्यूशन की सूची घोषित की गई. जिसमें इंडियन ऑईल के साथ ही अदानी ग्रुप ने बाजी मारी और अदानी ग्रुप को 50 स्थानों के लिए डिस्ट्रीब्यूशन डिलरशिप मिली. इसमें महाराष्ट्र के सर्वाधिक 9 जिलों को सीएनजी की आपूर्ति करने का अधिकारी अदानी ग्रुप को मिला है. सांसद नवनीत राणा द्वारा दिल्ली में रहते समय इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री हरदीपसिंह पूरी के समक्ष मांग उठाये जाने के चलते अदानी ग्रुप द्वारा चर्चा हेतु सांसद नवनीत राणा को बुलाया गया था और यह चर्चा बेहद सफल रही. इसके चलते अब अदानी ग्रुप द्वारा पश्चिम विदर्भ के अमरावती, वाशिम, अकोला व यवतमाल इन चार जिलों को पाईपलाईन के जरिये सीएनजी नैचरल गैस की आपूर्ति की जायेगी. जिसके चलते इन सभी जिलों की सभी तहसीलों में सीएनजी गैस पंप खोलने का रास्ता प्रशस्त हो गया है. जिसके लिए समूचे संभाग में सांसद नवनीत राणा का अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button