अमरावती

अमरावती जिला केमिस्ट असोसिएशन का सत्कार

वंदेमातरम सामाजिक संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.3- अमरावती जिला केमिस्ट असोसिएशन द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए वंदेमातरम इस सामाजिक संस्था की ओर से पद्मश्री डॉ. रविन्द्र कोल्हे, पद्मश्री डॉ. स्मिता कोल्हे, डॉ. अविनाश सावजी व डीसीपी शशिकांत सातव के हाथों अमरावती जिला केमिस्ट असोसिएशन का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर एडीसीडीए संगठना के शहर उपाध्यक्ष दामोधर कालबांडे, जोन पदाधिकारी नंदु शिरभाते, सचिव प्रमोद भारतीया, जिला उपाध्यक्ष संजय शेलके, कार्यकारिणी सदस्य निखिल जैन, रसिक कुचेरिया व प्रीती संजय शेलके उपस्थित थे. इस समय वंदेमातरम फाऊंडेशन की ओर से संगठना द्वारा किये गए कार्यों बाबत जानकारी दी गई.

Back to top button