अमरावती

अमरावती जिला सहकारी बैंक चुनाव की सरगर्मीयां बढी

जिला उपनिबंधक कार्यालय पर उमडी इच्छूकों की भीड

  • अंतिम दिन 65 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामंकन पर्चे

  • शिवसेना के सूर्यवंशी व आरपीआय के अभ्यंकर का समावेश

अमरावती/दि.7 – अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मीयां बढी. सोमवार को नामंकन पर्चा उठाने व दाखिल करने के अंतिम दिन इच्छूक उम्मीदवारों की जिला उपनिबंधक कार्यालय पर उमडी भीड जिसमें 18 इच्छूकों ने अंतिम दिन नामांकन पर्चे उठाए तथा 65 उम्मीदवारों ने नामाकंन पर्चा दाखिल किया. अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव के लिए 31 अगस्त से 6 सितंबर तक आवेदन उठाने व दाखिल करने का समय दिया गया था. जिसमें 6 सितंबर तक 320 इच्छूक उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे उठाए तथा 183 लोगों ने नामाकंन पर्चा दाखिल किया.
सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में शिवसेना के सहसंपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, रिपब्लिकन पार्टी के रामेश्वर अभ्यंकर का समावेश था. इस समय सुधीर सूर्यवंशी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करते समय शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे, श्याम देशमुख, प्रदीप बाजड, नितिन हटवार, नाना नागमोते, राजेंद्र तायडे, प्रविण हरमकर, आशीष धर्माले, पंजाबराव तायवाडे, विजय खत्री हरी पडसकर, सुनील भालेराव, गोपाल राणे, वासुदेव वानखडे, संदीप हरणे, सुभाष मेहरे, विजय खांडेकर, साजिद पठान उपस्थित थे.
रिपब्लिकन पार्टी के रामेश्वर अभ्यंकर के साथ नामाकंन पर्चा दाखिल करते समय भूषण बनसोड, विनोद भालेराव, संजय महाजन, बापूराव भोवते, विश्वनाथ सदांशिवे, चंद्रकांत मुंडे, गोपाल अभ्यंकर, दिपक खडसे, अंबादास कोकाडे आदि का समावेश था. रामेश्वर अभ्यंकर ने अनुसूचित जाति, जमाती निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामाकंन पर्चा दाखिल किया.

इन उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव हेतु 320 इच्छूक उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन पर्चे उठाए थे वहीं 183 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए. जिनमें चंद्रशेखर सपाटे, शारदा ठाकरे, ज्ञानेश्वर ताभाडे, पुष्पा शिंगणे, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, अभिजीत हरणे, प्रतिभा कठाले, वासुदेव सुरजुसे, निवेदिता चौधरी, संजय वानखडे, जयंत साबले, रावसाहब वाटाणे, सुरेंंद्र पाटिल, अरुणा गावंडे, सुधाकर तलवारे, संजय देशमुख, प्रताप भुयार, चित्रा डहाणे, जयश्री देशमुख, सुनील वर्‍हाडे, सुधाकर भारसाकले, बच्चू कडू, संजय खोडके, मिलिंद तायडे, वंदना चौधरी, प्रविण सवई, रविंद्र मुंदे, राजेंद्र रोडगे, भोजराज कालबांडे, अशोक रोडे, राजेंद्र महल्ले, अजय पाटिल, शिवाजी बंड, विजय वानखडे, सुभाष मनवर, प्रकाश कालबांडे, प्रविण काशीकर, संजय वानखडे का समावेश है. इनमें राकापां के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्र से भी अपना नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले उन्होंने ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन दाखिल किया था.

पालकमंत्री ने नहीं दाखिल किया नामांकन

सोमवार को अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर भी अपना नामांकन दाखिल कर सकती है ऐसी चर्चा थी. किंतु किसी कारणवश पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने नामांकन न दाखिल करने का फैसला लिया है. किंतु पालकमंत्री ही सहकार पैनल का नेतृत्व कर रही है ऐसा बताया गया. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अपने नजदीकी कार्यकर्ताओं को अपनी जगह तिवसा से चुनाव मैदान में उतारा है ऐसी चर्चा है.

Related Articles

Back to top button