अमरावती

अमरावती जिला हौशी जिम्नॉस्टिक टीम पुणे रवाना

५५ वें आर्टिस्टिक्स जिम्नॉस्टिक अंजिक्य पद स्पर्धा में होगी शामिल

अमरावती/ दि. २५– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक संगठन प्रशिक्षण केन्द्र में नियमित प्रॅक्टीस करनेवाले खिलाडी महाराष्ट्र हौशी जिम्नॉस्टिक्स संगठन द्वारा पुणे बालेवाडी में ५५ वां जुनियर व सीनियर आर्टिस्टिक्स जिम्नॉस्टिक्स स्पर्धा आयोजित की है. स्पर्धा के लिए पुरूष टीम में रंजन लक्कावार, गोविंद कालबांडे, आदित्य श्रीवास, आकाश धोटे, ओम दांडगे, मनोज राउत, राजेश उईके व जूनियर महिला गुट में कृष्ण भट्टड का सहभाग है. जो राज्य अंजिक्य पद स्पर्धा के लिए अमरावती से रवाना हुए. टीम के साथ एनआईएस प्रशिक्षक सचिन कोठारे का समावेश है. खिलाडियों को सफलता के लिए जिम्नॉस्टिक विभाग प्रमुख प्रा. आशीष हटेकर, एनआईएस प्रशिक्षक सचिन कोठारे, एनआईएस प्रशिक्षक अक्षय अवघाते, प्रा. संजय हिरोडे, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. सफल होने के लिए खिलाडियों ने मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकर वैद्य का आशीर्वाद लिया. साथ ही सभी खिलाडियों को मंडल सचिव व जिला जिम्नास्टिक्स संगठन की सचिव व महाराष्ट्र हौशी जिम्नॉस्टिक्स संगठन उपाध्यक्ष डॉ. माध्ाुरी चेंडके, जिला जिम्नॉस्टिक्स संगठन अध्यक्ष पा. रविन्द्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश पांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. सु.ह. देशपांडे, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, उपाध्यक्ष एड. राजीव देशपांडे, एड. प्रशांत देशपांडे, डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय, उपप्राचार्य डॉ. एस.पी.देशपांडे, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.बी.मराठे, प्रा. दीपा कान्हेगांवकर, संगठन पदाधिकारी प्रा. कमलाकर शहाणे, अनंत निंबोले, विकास पाध्ये, मध्ाुकर कांबे, राजेश महात्मे, प्रा. विलास दलाल, प्रा. डॉ. कविता वाटाणे, प्रा. ललित शर्मा व सभी पालको ने सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button