जिला सुशासन निर्देशांक में अमरावती जिला चौथे क्रमांक पर
गत वर्ष की तुलना में 11 पायदान आया उपर अमरावती जिला
अमरावती/दि.27 – महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित किये गये जिला सुशासन निर्देशांक 2024 में महाराष्ट्र में कुल 36 जिलों में से अमरावती जिले को चौथा स्थान मिला है. जबकि सन 2023 में अमरावती जिला 15वें स्थान पर था. यानि एक वर्ष के भीतर ही अमरावती जिले ने 11 पायदान की उछाल की है. जिसके लिए अमरावती के जिलाधीश सौरभ कटियार ने जिले के सभी विभागों के साथ समन्वय साधते हुए क्षेत्र निहाय बैठकें ली थी और योग्य नियोजन करते हुए आवश्यक उपाय भी करवाये थे.
बता दें कि, केंद्र सरकार के सुशासन निर्देशांक यानि जीजीआई की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने जिला सुशासन निर्देशांक यानि डीजीजीआई को विकसित किया गया है. जिसमें प्रशासकीय, कृषि, आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण, विधि व न्याय तथा अन्य आवश्यक घटकों का समावेश किया गया है. इस निर्देशांक के तहत जिले में सुशासन की स्थिति का मूल्यांकन कर तुलनात्मक चित्र उपलब्ध करानेवाले सभी समावेशक व अमल करने योग्य साधनों का शुमार किया गया है. इसके अंतर्गत अमरावती जिले ने कृषि व संलग्न क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में 15 गुणानु क्रमांक से सीधे प्रथम स्थान पर छलांग लगाई. साथ ही नागरिक केंद्रीत प्रशासन के क्षेत्र में 20 वें गुणानू क्रमांक से पांचवे क्रमांक तक पहुंचने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही समााजिक विकास के क्षेत्र में दूसरे स्थान वाला गुणानु क्रमांक हासिल किया. अमरावती जिले के सार्वजनिक मूलभूत सुविधा व उपयोगिता, पर्यावरण, वाणिज्य, उद्योग तथा मनुष्यबल विकास क्षेत्र क्षेत्रों में किये जाने वाले कामों में काफी सुधार हुआ है. जिसकी बदौलत जिला सुशासन निर्देशांक में अमरावती जिला समूचे राज्य में चौथा स्थान पर पहुंचा है. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिलाधीश सौरभ कटियार ने जिले के सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया है. साथ ही जिन क्षेत्रों में प्रदर्शन थोडा कमतर रहा है, उनमें सुधार करने का निर्देश भी दिया है.