अमरावती जिला नूटा कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध
अध्यक्ष के रुप में डॉ. तीर्थराज रॉय तथा सचिव डॉ. सौरभ घोगरे बने

अमरावती /दि.17– नागपुर विद्यापीठ टीचर एसोसिएशन (नूटा) संगठन का अमरावती जिला कार्यकारिणी का पंचवार्षिक चुनाव कार्यक्रम उत्साह से तथा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस चुनाव प्रक्रिया के लिये अमरावती जिला चुनाव अधिकारी प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया की अध्यक्षता में बैठक हुयी. साथ ही डॉ. रवींद्र मुंद्रे और डॉ. आशीष राऊत ने निरीक्षक के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभायी.
अमरावती जिला नूटो चुनाव में नयी कार्यकारिणी में निम्रलिखित सदस्यों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ. तीर्थराज रॉय, केशरबाई महाविद्यालय, अमरावती, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण इंगले, गी. सी. टीम्पे महाविद्यालय, चांदूर बाजार, सचिव डॉ. सौरभ घोगरे, आदर्श महाविद्यालय धामणगांव रेलवे,सहसचिव डॉ. वैशाली देशमुख, शिवाजी सायन्स महाविद्यालय, अमरावती और सदस्य के तौर पर डॉ. दिनेश पुंड, आर. आर. लाहोटी महाविद्यालय, मोर्शी, डॉ. सुनील बेलसरे, जगदंबा महाविद्यालय अचलपुर, डॉ. नितेश चोरे, विनायक सायन्स महाविद्यालय, नांदगांव खंडेश्वर इन सभी का निर्विरोध चयन किया गया.इस समय डॉ. प्रवीण रघुवंशी ने संगठन की भूमिका स्पष्ट करते हुये बताया कि महाराष्ट्र में एक संघ और प्रभावी संगठन के तौर पर नूटा कार्यरत है. संगठन की ऐतिहासिक प्रगतिशील राह की समीक्षा कर आज युवा प्रोफेसर्स की संगठन में उपस्थिति तथा ग्रहभाग बहुत ही सराहनीय है, ऐसे विचार डॉ. प्रवीण रघुवंशी ने रखे. चुनाव निर्णय अधिकारी प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगड़िया ने बताया कि नूटा संगठन की ओर से शिक्षकों कोसम्मान का स्थान प्राप्त हुआ है. साम्र ही वेतन तथा सेवा शर्तों के संबंधित अड़चनों को सुलझाने के लिये संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
इस कार्यक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला अमरावती जिले की 13 तहसीलों के महाविद्यालयों के प्रतिनिधि तथा शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने नयी कार्यकारिणी का अभिनंदन किया तथा संगठन को भविष्य के कार्य के लिये शुभकामनाएं दी. पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र मेटे तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. तीर्थराज रॉय के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रश्नों पर प्रभावी निर्णय लिये जाएंगे और शिक्षकों के न्यायिक हकों के लिये संगठन कार्यरत रहेगा, ऐसा विश्वास इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्त किया गया. नई कार्यकारिणी को भविष्य की प्रगतिशील राह के लिये सभी ने सैकड़ों शुभकामनाएं दी हैं.